Lionel Messi करेंगे 14 साल बाद भारत का दौरा, विराट-रोहित साथ खेलेंगे मैच; इतनी होगी टिकट की कीमत
जब भारत ने अमेरिकी ताकत को दी चुनौती, इतिहास की ये घटनाएं हैं गवाही
Diabetes Upay: डायबिटीज के मरीज मानसून में कैसे रखें शुगर कंट्रोल? जानिए बेस्ट आयुर्वेदिक उपाय
Home Loan: होम लोन लेते समय की ये गलतियां तो 20 की जगह 33 साल तक भरनी पड़ेगी EMI
Heart Risk: खाने की ये सफेद चीज बढ़ाती है Heart Attack का खतरा, जानिए क्या है इसकी वजह
बॉलीवुड
तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने इंटरनेशनल वुमेन्स डे (International Womens Day) पर महिलाओं के लिए एक खास मैसेज दिया है.
तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड एक्टर विजय वर्मा (Vijay Varma) संग ब्रेकअप की खबरों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. अटकलों के मुताबिक एक्ट्रेस और विजय कई हफ्तों पहले ही अलग हो गए हैं. एक्ट्रेस ने दो साल पहले लस्ट स्टोरीज 2 के प्रमोशन के दौरान अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था. जिसके बाद फैंस को इस साल उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार था. हालांकि चल रही इन ब्रेकअप की अफवाहों पर न तो तमन्ना भाटिया और न ही विजय वर्मा ने ऑफिशियल तौर पर पुष्टि की है और न ही खंडन किया है. अटकलों के बीच तमन्ना ने इंटरनेशनल वुमेन्स डे (International Womens Day) पर महिलाओं को एक सलाह दी है.
दरअसल, इंटरनेशनल वुमन्स डे पर तमन्ना ने सशक्तिकरण पर ध्यान देते हुए महिलाओं के लिए एक इंस्पायरिंग मैसेज शेयर किया है. उन्होंने कहा, '' इस महिला दिवस पर, आइये हर महिला की ताकत, लचीलापन और प्रतिभा का जश्न मनाएं. अपनी ताकत को अपनाएं, सामाजिक मानदंडों को चुनौती दें और अपनी आवाज को बुलंद करें. सच्चा सशक्तिकरण तब शुरू होता है, जब हम अपनी कीमत पहचानते हैं और समानता की दिशा में एक दूसरे की यात्रा का सपोर्ट करते हैं.
यह भी पढ़ें- 'थोप कर प्यार नहीं होता', Vijay Varma संग ब्रेकअप की खबरों के बीच आया Tamannaah Bhatia का बयान
इस बीच तमन्ना और विजय वर्मा कथित तौर पर दो साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद अलग हो गए हैं. दोनों ने अच्छे दोस्त बने रहने का फैसला किया है. इस पूरे मामले के बारे में सूत्रों ने बताया कि उन्होंने कथित तौर से म्यूचुअली अलग होने का फैसला किया है. अपने रोमांटिक रिश्ते को खत्म करने के बावजूद कपल ने सम्मानजनक रिश्ता बनाए रखने के फैसला किया है. उन्होंने अपने अपने करियर पर ध्यान लगाते हुए कुछ हफ्ते पहले अलग होने का फैसला किया है.
यह भी पढ़ें- जुदा हुए Tamannaah Bhatia-Vijay Varma के रास्ते? ऐसे मिला ब्रेकअप का सबूत
इंस्टाग्राम पर मौजूद हैं फोटोज
बता दें कि तमन्ना और विजय के रिश्ते के टूटने का कारण सामने नहीं आया है, क्योंकि दोनों में से किसी ने भी इन अटकलों को लेकर पब्लिकली कोई बयान नहीं दिया है. हालांकि इन खबरों के बीच कपल को लेकर कहा गया कि उन्होंने इंस्टाग्राम से साथ वाली फोटोज हटा दी हैं, जिससे ब्रेकअप की अफवाहें और तेज हो गई. हालांकि कपल की एक साथ वाली फोटोज अभी भी उनके अकाउंट पर मौजूद हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.