UP News: ड्रोन से डर फैलाने वालों पर योगी सरकार का वार, NSA और गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई
दुनिया के इन 5 देशों के पास है सबसे ज्यादा UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स! जानें कहां है भारत
कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
बॉलीवुड
Diljit Dosanjh की फिल्म Sardaar ji 3 विवादों में आ गई है. फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस Hania Aamir नजर आईं जिसको देख लोग भड़क गए हैं. अब दिलजीत ने खुद इसपर चुप्पी तोड़ी है.
पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ आए दिन चर्चा में रहते हैं. इन दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म सरदारनी 3 को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के होने पर बवाल शुरू हो गया है. बीते दिनों रिलीज हुए इसके ट्रेलर में हानिया को देख आम लोगों से लेकर कई सेलेब्स ने नाराजगी जताई है. सिंगर मीका सिंह बिना नाम लिए दिलजीत पर निशाना साधा है. वहीं सिंगर ने एक इंटरव्यू में हानिया को फिल्म में लेने को लेकर अपनी बात रखी है.
दिलजीत दोसांझ ने BBC एशियन नेटवर्क को दिए एक इंटरव्यू में 'सरदार जी 3' को लेकर हो रहे विवाद और हानिया आमिर को कास्ट करने को लेकर बात रखी है. उन्होंने कहा 'जब ये फिल्म बनी थी तब सब ठीक था. ये फिल्म हमने फरवरी में शूट की थी और तब सबकुछ सही चल रहा था और बहुत सारी बड़ी चीजें हमारे हाथ में नहीं हैं. इसके बाद मेकर्स ने फैसला किया कि फिल्म अब भारत में रिलीज नहीं होगी ऐसे में इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिलीज किया जाएगा.'
यही नहीं दिलजीत ने इस इंटरव्यू में हानिया आमिर के साथ काम करने के अपने अनुभव पर बात की. वो बोले 'उनके (हानिया) साथ काम करना बहुत अच्छा रहा, वो बहुत प्रोफेशनल हैं. मैं वास्तव में उनके काम और उनकी निजता की इज्जत करता हूं. मैं खुद भी बहुत निजी व्यक्ति हूं और मैं सभी को उनकी जगह देता हूं, खासकर महिलाओं को.'
ये भी पढ़ें: 'देश पहले आना चाहिए', सरदार जी- 3 विवाद पर भड़के मीका सिंह, दिलजीत दोसांझ को बताया नकली सिंगर
दिलजीत दोसांझ की एक्स मैनेजर सोनाली ने सोशल मीडिया पोस्ट करके इस फिल्म को लेकर हो रहे विवाद पर काफी कुछ कहा. इसमें लिखा गया कि इस पूरी कंट्रोवर्सी को एक अलग रंग देने की कोशिश की जा रही है. दिलजीत की मैनेजर ने पोस्ट में लिखा 'दिलजीत के साथ ही ये सब क्यों हो रहा है. क्या इसलिए कि वह पगड़ी पहनता है? क्योंकि वह हिंदू नहीं है? क्या इसीलिए उससे बार-बार अपनी देशभक्ति साबित करने के लिए कहा जाता है, जबकि अन्य लोग सिर्फ वफादार होने का दावा करते हैं? यह दुखद है.'
ये भी पढ़ें: दिलजीत दोसांझ बनेंगे इस यूनिवर्सिटी सिलेबस का हिस्सा, छात्रों को पढ़ाई जाएगी उनकी कहानी
अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.