Yashasvi Jaiswal Century: ओवल में यशस्वी जायसवाल ने लगाया शतक, इन रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम
August Grah Gochar 2025: अगस्त आते ही चमक जाएगी इन 4 राशियों के लोगों की किस्मत, कदम चूमेगी सफलता
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा जल्द देने वाले हैं 'गुड न्यूज', कपिल के शो में कर दिया खुलासा!
Lionel Messi करेंगे 14 साल बाद भारत का दौरा, विराट-रोहित साथ खेलेंगे मैच; इतनी होगी टिकट की कीमत
जब भारत ने अमेरिकी ताकत को दी चुनौती, इतिहास की ये घटनाएं हैं गवाही
Diabetes Upay: डायबिटीज के मरीज मानसून में कैसे रखें शुगर कंट्रोल? जानिए बेस्ट आयुर्वेदिक उपाय
एजुकेशन
West Bengal News: पश्चिमी बंगाल की विद्यासागर यूनिवर्सिटी के एग्जाम पेपर में आए सवाल को भाजपा ने बड़ा मुद्दा बना लिया है. हालांकि यूनिवर्सिटी के कुलपति ने इसे प्रिंटिंग की गलती बताते हुए माफी मांग ली है, लेकिन इससे शुरू हुआ राजनीतिक हंगामा थमता नहीं दिख रहा है.
West Bengal News: पश्चिम बंगाल की विद्यासागर यूनिवर्सिटी (Vidyasagar University) के इतिहास के एग्जाम पेपर में आए एक सवाल ने बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया है. इस एग्जाम पेपर में देश के स्वतंत्रता संग्राम में लड़ने वाले आंदोलनकारियों को 'आतंकवादी' बताया गया है. इसे विपक्षी दल भाजपा ने शहीदों के अपमान का मुद्दा बना लिया है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की सरकार पर निशाना साधा है. हालांकि यूनिवर्सिटी के कुलपति दीपक कुमार कार) ने इसे महज एक 'प्रिंटिंग मिस्टेक' कहकर माफी मांगी है, लेकिन इससे शुरू हुआ राजनीतिक हंगामा खत्म होता हुआ नहीं दिख रहा है.
BJP ने शेयर की है एग्जाम पेपर की फोटो
भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें विद्यासागर यूनिवर्सिटी के हिस्ट्री ऑनर्स विषय के सेमेस्टर-6 का एग्जाम पेपर है. भाजपा ने आरोप लगाते हुए कहा,'पश्चिम बंगाल में स्वतंत्रता सेनानी अब आतंकवादी हैं. विद्यासागर यूनिवर्सिटी हिस्ट्री ऑनर्स (6th सेमेस्टर पेपर C14- मॉडर्न नेशनलिज्म इन इंडिया) एग्जाम में एक शर्मनाक प्रश्न पूछा गया है, जिसमें लीजेंडरी भारतीय क्रांतिकारियों को आतंकवादी बताया गया है. इस सवाल में पूछा गया है,'मेदिनीपुर के तीन जिला मजिस्ट्रेटों का नाम बताइए, जिनकी आतंकियों ने हत्या की थी.' साथ ही कथित 'आतंकियों' की लिस्ट भी दी गई है, जो कोई और नहीं हमारे महान स्वतंत्रता सेनानी हैं.
इन स्वतंत्रता सेनानियों को बताया है आतंकी
भाजपा की तरफ से साझा किए गए सवाल में दी गई आतंकियों की लिस्ट में बिमल दासगुप्ता, ज्योति जिबेन घोष, प्रद्युत भट्टाचार्य और प्रभांशु पाल जैसे क्रांतिकारियों के नाम हैं. राज्य में विपक्षी दल भाजपा ने इसके लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. भाजपा ने आरोप लगाया कि उनकी (ममता) सरकार भारतीय राष्ट्रवाद के विचार को बदनाम कर रही है. भाजपा ने कहा,'बंगाल कभी बौद्धिकता और राष्ट्रवाद का उद्गम स्थल था, लेकिन आज ममता बनर्जी की सरकार में भारतीय राष्ट्रवाद के मूल विचार को ही बदनाम किया जा रहा है. स्वतंत्रता सेनानियों की तुलना अपराधियों से की जा रही है. युवाओं के मन में जहर घोलने के लिए जानबूझकर इतिहास का पुनर्लेखन किया जा रहा है.'
यूनिवर्सिटी के कुलपति ने दी है ये सफाई
विद्यासागर यूनिवर्सिटी के कुलपति दीपक कुमार कार ने इसे 'प्रिंटिंग मिस्टेक' बताया है. उन्होंने ANI से बातचीत में कहा,'कल अंडरग्रेजुएट हिस्ट्री के एग्जाम पेपर में प्रिटिंग की गलती हुई है. मैंने इस मामले में एग्जाम कंट्रोलर से पूछताछ की है और उनसे इस बारे में एक रिपोर्ट मांगी है. साथ ही अंडरग्रेजुएट बोर्ड ऑफ स्टडीज ऑफ हिस्ट्री को चेयरपर्सन से भी रिपोर्ट मांगी है. यह रिपोर्ट मिलने के बाद ही हम जान पाएंगे कि यह गलती कहां हुई है. यह पूरी तरह अनजाने में हुआ है, जिस पर प्रूफरीडिंग में ध्यान नहीं गया है.' कार ने इस मामले में पेपर तैयार करने से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का ऐलान किया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.