फैट बर्नर पिल की तरह कमर और पेट की चर्बी जला देंगे ये फूड, 7 दिनों का ये वेजिटेरियन डाइट फॉलो करें
PPF में पैसे लगाकर हर महीने कमा सकते हैं 56 हजार रुपये, नहीं देना होगा कोई टैक्स, जानिए कैसे
जम्मू-कश्मीर में चौथे दिन भी सेना का 'ऑपरेशन अखल' जारी, एक और आतंकवादी ढेर
...तो हिमाचल प्रदेश देश के नक्शे से गायब हो जाएगा, सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा क्यों कहा?
एजुकेशन
जया पाण्डेय | Jun 12, 2025, 10:32 AM IST
1.AI का इस्तेमाल कर पाएं जॉब
आधुनिक समय में जॉब मार्केट स्ट्रैटेजिक अप्रोच की मांग करता है और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आपके करियर की यात्रा में एक बढ़िया सहयोगी बनकर उभर सकता है. आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे AI का इस्तेमाल करके जॉब पा सकते हैं.
2. AI एनालिसिस से रिज्यूमे का ऑप्टमाइजेशन
अधिकतर रिज्यूमे को रिक्रूटर तक पहुंचने से पहले एप्लीकेंट ट्रैकिंग सिस्टम (ATS) से फिल्टर किया जाता है. ये सिस्टम खास कीवर्ड और फॉर्मेटिंग को स्कैन करते हैं और कई बार योग्य उम्मीदवारों को भी अयोग्य घोषित कर देते हैं. आप AI से अपने रिज्यूमे का एनालिसिस करके उसे ऑप्टमाइज कर सकते हैं.
3.AI से इंटरव्यू की तैयारी
अक्सर अनिश्चितता और तैयारी की कमी से इंटरव्यू को लेकर चिंता की स्थिति पैदा हो जाती है. AI इंटरव्यू टूल की मदद से आप इंडस्ट्री और अपने जॉब रोल को लेकर सही जानकारी हासिल कर सकते हैं. आप AI के जरिए मॉक इंटरव्यू भी दे सकते हैं.
4.ऑटोमेटेड कवर लेटर को जनरेट करना
जॉब के लिए रिज्यूमे भेजते समय कवर लेटर लिखने की जरूरत होती है. कई बार यह थोड़ा कंफ्यूजिंग हो सकता है. आप AI की मदद से अपना कवर लेटर लिख सकते हैं. इससे आपका कवर लेटर प्रोफेशनल बन जाता है और आपके इंटरव्यू तक पहुंचने के चांसेस बढ़ जाते हैं.
5.AI की मदद से प्रोफेशनल नेटवर्किंग बढ़ाना
AI नेटवर्किंग टूल प्रोफेशनल प्रोफाइल और कंपनी डेटा का एनालिसिस करके आपको सही कॉन्टेक्ट, पर्सनलाइज्ड आउटरीच स्ट्रैटजी और ऑप्टिमल कम्युनिकेशन स्टाइल रिकमेंड कर सकता है. इससे आप अपनी प्रोफेशनल नेटवर्किंग बढ़ा पाएंगे और यह आपके करियर ग्रोथ के लिए बढ़िया होगा.
6.मार्केट इंटेलिजेंस और सैलरी ऑप्टिमाइजेशन
कई बार आपका इंटरव्यू क्लियर हो जाता है और आपके पास जॉब का ऑफर भी आ जाता है लेकिन आप कंपनी से सैलरी नेगोशिएट नहीं कर पाते क्योंकि आपको कंपनी के बजट के बारे में पता ही नहीं होगा. AI की मदद से आप कंपनियों के लोकेशन के हिसाब से बजट के बारे में जान सकेंगे.