UP News: ड्रोन से डर फैलाने वालों पर योगी सरकार का वार, NSA और गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई
दुनिया के इन 5 देशों के पास है सबसे ज्यादा UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स! जानें कहां है भारत
कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
एजुकेशन
युजवेंद्र चहल अपने क्रिकेट करियर के अलावा सरकारी नौकरी से भी अच्छी कमाई करते हैं. जानें किस डिपार्टमेंट में किस पोस्ट पर हैं चहल और कितनी है उनकी सैलरी
युजवेंद्र चहल देश के सफल क्रिकेटर्स में से एक हैं. फिलहाल वह अपनी पत्नी धनाश्री वर्मा के साथ अलगाव से जुड़ी खबरों की वजह से चर्चा में हैं. लेकिन आज हम आपको उनके जीवन के एक ऐसे पहलू के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिसके बारे में अधिकतर लोगों को नहीं पता होगा.दरअसल युजवेंद्र अपने क्रिकेट करियर के अलावा सरकारी नौकरी से भी अच्छी कमाई करते हैं.
यह भी पढ़ें- विराट कोहली से इंस्पायर होकर तीसरी रैंक के साथ क्रैक की UPSC, जानें IAS अनन्या रेड्डी की सफलता की कहानी
इतनी मिलती है सैलरी
2018 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे से लौटने के बाद युजवेंद्र चहल को इनकम टैक्स ऑफिसर के पद पर नियुक्त किया गया. उन्होंने खेल कोटे से यह सरकारी नौकरी हासिल की और भारत सरकार के आयकर विभाग के मेंबर के रूप में उन्होंने काफी सम्मान हासिल किया. युजवेंद्र न सिर्फ भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल रहे हैं, बल्कि आयकर अधिकारी के रूप में भी अपनी ड्यूटी भी निभा रहे हैं. उनके वेतन की बात करें तो वह हर महीने 44,900 से 1,42,400 रुपये तक कमाते हैं.
यह भी पढ़ें- प्रेमानंद जी महाराज के वो शिष्य जो कभी थे आर्मी ऑफिसर, अब राधा रानी की भक्ति में रहते हैं लीन
ये एथलीट भी हैं सरकारी अफसर
युजवेंद्र की आय के दूसरे सोर्स की बात करें तो उनकी अधिकांश संपत्ति उनके क्रिकेट करियर से आती है. इसमें पंजाब किंग्स के साथ उनका हालिया आईपीएल अनुबंध शामिल है जिसकी कीमत 18 करोड़ रुपये है. इसके साथ ही कई ब्रांड एंडोर्समेंट से होने वाली कमाई भी शामिल है. युजवेंद्र चहल के अलावा कई और क्रिकेटर सम्माजनक सरकारी पदों पर काम कर रहे हैं. केएल राहुल भारतीय रिजर्व बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के रूप में काम कर रहे हैं. उनके अलावा एमएस धोनी भी इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं.
यह भी पढ़ें- वो IAS-IPS कपल जिन्होंने वैलेंटाइन डे के दिन रचाई थी शादी, देखें रोमांटिक फोटोज
सचिन तेंदुलकर जिन्हें क्रिकेट का भगवान कहा जाता है, वह भी कभी इंडियन आर्मी में ग्रुप कैप्टन रह चुके हैं. 2007 टी20 विश्व कप फाइनल में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाने वाले जोगिंदर शर्मा हरियाणा पुलिस में डीएसपी के पद पर कार्यरत हैं. ये सरकारी पद न केवल इन खिलाड़ियों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करते हैं बल्कि उन्हें अपने खेल पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित करने में भी सक्षम भी बनाते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.