फैट बर्नर पिल की तरह कमर और पेट की चर्बी जला देंगे ये फूड, 7 दिनों का ये वेजिटेरियन डाइट फॉलो करें
PPF में पैसे लगाकर हर महीने कमा सकते हैं 56 हजार रुपये, नहीं देना होगा कोई टैक्स, जानिए कैसे
जम्मू-कश्मीर में चौथे दिन भी सेना का 'ऑपरेशन अखल' जारी, एक और आतंकवादी ढेर
...तो हिमाचल प्रदेश देश के नक्शे से गायब हो जाएगा, सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा क्यों कहा?
एजुकेशन
चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) एक पेशेवर क्षेत्र है जो फाइनेंस, अकाउंटिंग, ऑडिटिंग, टैक्सेशन और बिजनेस स्ट्रैटजी से जुड़ा होता है. अगर आप भी CA बनना चाहते हैं तो जानें सारी प्रोसेस
चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) एक पेशेवर क्षेत्र है जो फाइनेंस, अकाउंटिंग, ऑडिटिंग, टैक्सेशन और बिजनेस स्ट्रैटजी से जुड़ा होता है. चार्टर्ड अकाउंटेंट यानी सीए वो एक्सपर्ट होते हैं जो किसी व्यक्ति या बिजनेस के वित्तीय कामों और उनके अनुपालन का ध्यान रखते हैं. वे फाइनेंशियल डेटा को एनालाइज करते हैं और टैक्स से जुड़ा एडवाइस देते हैं, अकाउंट्स को ऑडिट करते हैं और फाइनेंशियल प्लानिंग और डिसीजन मेकिंग में मदद करते हैं.
यह भी पढ़ें- कौन हैं IAS रिया डाबी के पति मनीष कुमार? यहां शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी
सीए प्रोग्राम को तीन चरणों में बांटा गया है जिनमें सीए फाउंडेशन, सीए इंटरमीडिएट और सीए फाइनल शामिल हैं. ये सभी चरण मूलभूत से लेकर एडवांस्ड कॉन्सेप्ट जैसे ऑडिटिंग, कॉरपोरेट लॉ, स्ट्रैटेजिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट को गहराई से समझने के लिए तैयार किए गए हैं.
यह भी पढ़ें- Om Prakash Chautala Death: पढ़ने का ऐसा जज्बा कि तिहाड़ जेल से दिया एग्जाम, कितने एजुकेटेड थे OP चौटाला?
सीए फाउंडेशन
सीए फाउंडेशन उन छात्रों के लिए प्रवेश स्तर का कोर्स है जिन्होंने अपनी कक्षा 12 की शिक्षा पूरी कर ली है. यह अकाउंटिंग, बिजनेस लॉ, इकोनॉमी और क्वॉन्टिटेटिव एप्टीट्यूड जैसी मूलभूत सिद्धांतों का परिचय देता है. इस स्तर का उद्देश्य कॉमर्स से संबंधित विषयों की मूलभूत समझ पैदा करके महत्वाकांक्षी चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए एक मजबूत आधार तैयार करना है. यह एंट्रेंस लेवल पर पेशे की मूल बातों से परिचित होने और बाद के लेवल में सिखाई जाने वाली अधिक एडवांस्ड कॉन्सेप्स के लिए तैयार होने के लिए आदर्श है.
यह भी पढ़ें- कौन हैं '12th फेल' IPS मनोज शर्मा की वाइफ? डॉक्टरी की पढ़ाई के बाद बनीं IRS
सीए इंटरमीडिएट (इंटर्न)
सीए इंटरमीडिएट जिसे इंटर्न लेवल भी कहा जाता है, यह इस पेश का दूसरा चरण है. यह उन छात्रों के लिए डिज़ाइन किया गया है जिन्होंने सीए फाउंडेशन पास कर लिया है या अपने ग्रेजुएट होने के बाद सीधे प्रवेश के लिए पात्र हैं. यह स्तर एडवांस्ड अकाउंटिंग, कॉरपोरेट लॉ, टैक्शेसन और ऑडिटिंग जैसे कोर सब्जेक्ट को गहराई से समझने के लिए तैयार किया गया है. यह छात्रों को वास्तविक दुनिया की वित्तीय चुनौतियों से निपटने के लिए जरूरी ज्ञान और कौशल से लैस करता है. इस स्तर को पूरा करने के बाद छात्र आर्टिकलशिप के भी पात्र होते हैं.
यह भी पढ़ें- इन दिनों क्या कर रही हैं UPSC टॉपर IAS सृष्टि देशमुख? जानें अभी कहां हैं पोस्टेड
सीए फाइनल
सीए फाइनल अंतिम चरण है और फाइनेंशियल रिपोर्टिंग, इंटरनेशनल टेक्सेशन, स्ट्रैटेजिक कॉस्ट मैनेजमेंट और प्रोफेशनल एथिक्स की एडवांस कॉन्सेप्ट के स्पेशलाइजेशन के लिए तैयार की गई है. छात्र अपने सीए इंटरमीडिएट और कम से कम 2.5 साल के आर्टिकलशिप ट्रेनिंग को पूरा करने के बाद इस लेवल के लिए पात्र होते हैं. सीए फाइनल छात्रों को फाइनेंशियल फील्ड में हाई लेवल की जिम्मेदारियों के लिए तैयार करता है और इन्हें कठिन वित्तीय फैसले लेने और रणनीतिक योजना बनाने की विशेषज्ञता से लैस करता है.इस लेवल को पास करने से व्यक्ति चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में योग्य हो जाता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.