जब शिबू सोरेन ने बचाई थी नरसिम्हा राव की सरकार, जानिए पूरा किस्सा
शरीर को बीमारियों का घर बना रही डेस्क जॉब! IT वर्कर्स में इसका जोखिम अधिक, जानें सरकार की गाइडलाइंस
Anti Aging Face Pack: चमकती और टाइट स्किन चाहिए? घर पर ऐसे बनाएं एंटी एजिंग फेस पैक
'सिराज असली योद्धा हैं...' Mohammed Siraj के फैन निकले Joe Root, मियां भाई की तारीफ में पढ़ें कसीदे
एजुकेशन
Goa Board HSSC Results: GBSHSE आज हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (HSSC) यानी कक्षा 12 के रिजल्ट का ऐलान करेगा. गोवा बोर्ड 12वीं के नतीजों को देखने के लिए स्टूडेंट्स को इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा...
Goa Board HSSC Results: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) आज हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (HSSC) यानी कक्षा 12 के रिजल्ट का ऐलान करेंगे. गोवा बोर्ड 12वीं के नतीजे आज शाम 5 बजे जारी किए जाएंगे. स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट gbshse.in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर पाएंगे. अपना रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने सीट नंबर, स्कूल इंडेक्स नंबर और नाम की जरूरत होती है.
यह भी पढ़ें- JEE में 5,83,000 से UPSC में पहली रैंक तक, आसान नहीं था IES हिमांशु थपलियाल का अफसर बनने का सफर
गोवा बोर्ड 2025 एचएसएससी परीक्षा में आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस और वोकेशनल स्ट्रीम को मिलाकर कुल 17,686 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इसकी परीक्षाएं 10 फरवरी से 1 मार्च तक 20 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थीं.
स्टेप 1: गोवा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर गोवा बोर्ड कक्षा 12 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अगली विंडो पर सीट नंबर, जन्म तिथि, स्कूल इंडेक्स नंबर या नाम सहित लॉगिन क्रेडेंशियल डालें.
स्टेप 4: अब सबमिट बटन पर क्लिक करें और गोवा बोर्ड एचएसएससी 2025 परिणाम चेक और डाउनलोड करें.
यह भी पढ़ें- कौन हैं प्रिया जायसवाल जिन्होंने Bihar Board से किया टॉप? मार्कशीट में नंबर देखकर रह जाएंगे हैरान
पिछले साल गोवा बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट 21 अप्रैल को घोषित किया गया था. GBSHSE ने 2024 में 28 फरवरी से 18 मार्च के बीच 20 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की थी. पिछले साल गोवा बोर्ड HSSC परीक्षा देने वाले 17,511 स्टूडेंट्स में से 14,884 पास हुए जिससे कुल पास प्रतिशत लगभग 85 प्रतिशत रहा. पिछले साल 81.59 प्रतिशत लड़के और 88.06 प्रतिशत लड़कियां कक्षा 12 की गोवा बोर्ड परीक्षा में पास हुई थीं.
स्ट्रीमवार बात करें तो पिछले साल आर्ट्स स्ट्रीम में 86.33 प्रतिशत छात्र पास हुए थे, जबकि कॉमर्स, साइंस और वोकेशनल स्ट्रीम में पास प्रतिशत 90.78 प्रतिशत, 82.41 प्रतिशत और 76.45 प्रतिशत रहा था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.