एजुकेशन
CUET UG 2025 रिजल्ट जारी होने के बाद देशभर के विश्वविद्यालयों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. आइए जानते हैं कि अब छात्रों को किन-किन स्टेप्स को फॉलो करना होगा ताकि वे टॉप यूनिवर्सिटी में अपना एडमिशन ले सकें.
CUET UG 2025 का रिजल्ट 4 जुलाई को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने घोषित कर दिया गया है. इस साल परीक्षा में 13 लाख से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया था. यह परीक्षा 13 मई से 4 जून के बीच आयोजित हुई थी. अब जब रिजल्ट आ चुका है, तो स्टूडेंट्स के लिए अगला बड़ा कदम है, अपने पसंदीदा कोर्स और कॉलेज में दाखिला लेना. आइए जानते हैं कि अब छात्रों को किन-किन स्टेप्स को फॉलो करना होगा ताकि वे टॉप यूनिवर्सिटी में अपना एडमिशन ले सकें.
CUET UG 2025 के परिणाम जारी होने के बाद अब देशभर के 243 से भी ज्यादा विश्वविद्यालयों में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU), जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU), बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU), जामिया मिलिया इस्लामिया समेत जैसी कई प्रमुख यूनिवर्सिटीज अब अपने-अपने स्तर पर काउंसलिंग शेड्यूल और मेरिट लिस्ट जारी करेंगी.
उम्मीदवारों को सबसे पहले अपने CUET UG 2025 का स्कोरकार्ड cuet.nta.nic.in या exams.nta.ac.in से डाउनलोड करना होगा. इसमें NTA स्कोर, परसेंटाइल और ऑल इंडिया रैंक (AIR) शामिल होगी, जो आगे की काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट है.
CUET UG के तहत कोई केंद्रीकृत काउंसलिंग प्रणाली नहीं है. आपको बता दें, हर विश्वविद्यालय अपनी काउंसलिंग प्रक्रिया अलग से आयोजित करता है. छात्रों को उन यूनिवर्सिटीज की वेबसाइट्स पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा जहां वे एडमिशन लेना चाहते हैं.
रजिस्ट्रेशन के दौरान छात्रों को कोर्स और कॉलेज की प्राथमिकता भरनी होती है. सीट अलॉटमेंट उनके CUET स्कोर और विश्वविद्यालय की कट-ऑफ के अनुसार होता है.
सीट अलॉट होने पर छात्रों को तय समय में फीस जमा करनी होगी और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया को पूरा करना होगा. जरूरी दस्तावेजों में CUET स्कोरकार्ड, 10वीं-12वीं की मार्कशीट, पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और कैटेगरी सर्टिफिकेट (यदि लागू हो) शामिल हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.