जब शिबू सोरेन ने बचाई थी नरसिम्हा राव की सरकार, जानिए पूरा किस्सा
शरीर को बीमारियों का घर बना रही डेस्क जॉब! IT वर्कर्स में इसका जोखिम अधिक, जानें सरकार की गाइडलाइंस
Anti Aging Face Pack: चमकती और टाइट स्किन चाहिए? घर पर ऐसे बनाएं एंटी एजिंग फेस पैक
'सिराज असली योद्धा हैं...' Mohammed Siraj के फैन निकले Joe Root, मियां भाई की तारीफ में पढ़ें कसीदे
एजुकेशन
सोशल मीडिया पर एक चिट्ठी वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं के नतीजे 6 मई को जारी किए जाएंगे, जानें क्या है वायरल हो रहे इस दावे की सच्चाई
CBSE Class 10 Results 2025: जैसे-जैसे सीबीएसई बोर्ड 2025 के नतीजे नजदीक आ रहे हैं, सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों की बाढ़ सी आ गई है. इससे 42 लाख से अधिक स्टूडेंट्स और उनके परिवार चिंतित हैं. 2 मई 2025 की तारीख को जारी ऐसे ही एक पत्र में झूठा दावा किया गया है कि सीबीएसई कक्षा 10 के परिणाम 6 मई को घोषित किए जाएंगे. ऑफिशियल डॉक्यूमेंट जैसा दिखने वाला यह फर्जी दस्तावेज ऑनलाइन काफी वायरल हो गया जिससे स्टूडेंट्स के बीच भ्रम की स्थिति पैदा हुई.
यह भी पढ़ें- पहलगाम से कितना दूर है IAS अतहर आमिर खान का घर? खूबसूरत है नदियों-जंगलों के बीच बर्फीली घाटियों का नजारा
माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक आधिकारिक पोस्ट में सीबीएसई ने स्पष्ट किया कि 2025 शैक्षणिक वर्ष के लिए कक्षा 10 या कक्षा 12 के रिजल्ट से जुड़ी अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है. बोर्ड ने कहा, 'हम स्टूडेंट्स, टीचर्स, पैरेंट्स और बोर्ड एग्जाम से जुड़े लोगों से आग्रह करते हैं कि वे किसी भी अनवेरिफाइड न्यूज को शेयर करने से बचें और रिजल्ट से जुड़े अपडेट्स के लिए सिर्फ ऑफिशियल सोर्स पर ही भरोसा करें.' बोर्ड ने सटीक और समय पर जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाने की भी सलाह दी.
🚫 Fake News Alert 🚫
— CBSE HQ (@cbseindia29) May 4, 2025
A letter dated 2nd May 2025 is being circulated on social media.
This letter is FAKE. It has not been issued by CBSE.
No official announcement has been made regarding the declaration of Class X/XII 2025 results.
📌 We urge students, parents, and… pic.twitter.com/Jg7pLF2qGl
यह भी पढ़ें- इस स्कूल में एकसाथ पढ़ती थीं अनुष्का शर्मा और साक्षी धोनी, तस्वीरें देख याद आ जाएगा बचपन
वायरल हो रहे इस फर्जी पत्र में दावा किया गया है कि सीबीएसई कक्षा 10 के परिणाम 6 मई 2025 को सुबह 11 बजे जारी किए जाएंगे. इसमें बिना बोर्ड के वेरिफाई किए ऑनलाइन रिजल्ट की जांच करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया है और उन डिटेल्स की भी जानकारी दी गई है जो कथित तौर पर मार्कशीट पर मौजूद होंगे.
यह भी पढ़ें- केंद्रीय विद्यालय से पढ़ी हैं बॉलीवुड की ये 5 खूबसूरत एक्ट्रेस, किसी ने दिल्ली तो किसी ने बेंगलुरु से की है पढ़ाई
सीबीएसई के जल्द ही कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित किए जाने की उम्मीद है, लेकिन अभी तक रिजल्ट जारी होने की तारीख और समय की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बोर्ड ने यह स्पष्ट कर दिया है कि कोई भी अपडेट केवल विश्वसनीय और आधिकारिक चैनलों के माध्यम से ही सूचित किया जाएगा और रिजल्ट जारी होने के बाद वह cbse.gov.in, results.cbse.nic.in, results.digilocker.gov.in और umang.gov.in जैसे प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध होगा.
यह भी पढ़ें- दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़े हैं ये 5 एक्टर्स, आज कोई है नेशनल क्रश तो कोई अपनी एक्टिंग का मनवा रहा लोहा
बता दें इस साल बोर्ड परीक्षाओं में 42 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इनमें 10वीं कक्षा के लिए 24.12 लाख और 12वीं कक्षा के लिए 17.88 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे थे. सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाए भारत भर में 7,842 केंद्रों और विदेशों में 26 देशों में आयोजित की गई थीं. कक्षा 10 की परीक्षाएं 18 मार्च को समाप्त हुईं और कक्षा 12 की परीक्षाएँ 4 अप्रैल को समाप्त हुई थीं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.