Lionel Messi करेंगे 14 साल बाद भारत का दौरा, विराट-रोहित साथ खेलेंगे मैच; इतनी होगी टिकट की कीमत
जब भारत ने अमेरिकी ताकत को दी चुनौती, इतिहास की ये घटनाएं हैं गवाही
Diabetes Upay: डायबिटीज के मरीज मानसून में कैसे रखें शुगर कंट्रोल? जानिए बेस्ट आयुर्वेदिक उपाय
Home Loan: होम लोन लेते समय की ये गलतियां तो 20 की जगह 33 साल तक भरनी पड़ेगी EMI
Heart Risk: खाने की ये सफेद चीज बढ़ाती है Heart Attack का खतरा, जानिए क्या है इसकी वजह
डीएनए एक्सप्लेनर
Who is the Vaibhav Taneja: एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) वैभव तनेजा का नाम इस समय हर तरफ चर्चा में है. दरअसल वैभव को साल 2024 में 139.5 मिलियन डॉलर (करीब 1157 करोड़ रुपये) का सैलरी पैकेज मिला, जिससे वे दुनिया के सबसे ज्यादा वेतन वाले CFO बन गए हैं.
Who is the Vaibhav Taneja: दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क (Elon Musk) शायद हर काम में रिकॉर्ड बनाने की ख्वाहिश रखते हैं. यही कारण है कि मस्क की कंपनी टेस्ला (Tesla) के भारतीय मूल के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) वैभव तनेजा (Vaibhav Taneja) पूरी दुनिया में चर्चा में आ गए हैं. दिल्ली के रहने वाले वैभव तनेजा साल 2024 में दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले एक्जीक्यूटिव ऑफिसर रहे हैं. उन्हें टेस्ला की तरफ से 139.5 मिलियन डॉलर (करीब 1157 करोड़ रुपये) की सैलरी दी गई, जिससे उन्होंने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) और माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के सीईओ सत्या नडेला (Satya Nadela) को भी पीछे छोड़ दिया है. चलिए आपको बताते हैं वैभव तनेजा कौन हैं और कैसे उन्हें इतनी सैलरी मिल रही है.
पहले जान लीजिए कैसे मिली है वैभव को इतनी सैलरी
वैभव तनेजा की बेसिक सेलरी मस्क की कंपनी में 4,00,000 लाख डॉलर है, लेकिन उन्हें अपने प्रमोशंस के दौरान कंपनी की तरफ से मिल टेस्ला के शेयर स्टॉक ऑप्शंस और इक्विटी अवॉर्ड्स के जरिये भी मुनाफे में बड़ी हिस्सेदारी मिलती है. इस हिस्सेदारी के कारण मिलने वाली रकम भी उनके सैलरी पैकेज का हिस्सा है. इसके चलते साल 2023 मे उन्हें करीब 11,57,000,000 करोड़ रुपये की रकम सैलरी के तौर पर मिली है. इससे वे दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाली CFO बन गए हैं. दरअसल वैभव को जब इक्विटी अवॉर्ड दिया गया था तो टेस्ला के एक शेयर की कीमत 250 डॉलर थी, जबकि फिलहाल इस शेयर की कीमत 342 डॉलर है. इसी कारण वैभव को मिलने वाली सैलरी में साल 2024 में भारी इजाफा हुआ है.
सुंदर पिचाई और सत्या नडेला को मिलती है कितनी सैलरी?
वॉल स्ट्रीट की रिपोर्ट के मुताबिक, सत्या नडेला को माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से साल 2024 में 79.1 मिलियन डॉलर की रकम सैलरी के तौर पर दी गई, जबकि सुंदर पिचाई को 10.73 मिलियन डॉलर का वेतन मिला. ऐसे में टेक वर्ल्ड की दो सबसे दिग्गज कंपनियों के ये CEO वैभव तनेजा से सैलरी के मामले में बहुत ज्यादा पीछे रह गए हैं.
दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र हैं वैभव
वैभव तनेजा दिल्ली के रहने वाले हैं. उन्होंने 1999 में दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) से BCom की डिग्री हासिल की थी. इसके बाद उन्होंने साल 2000 में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (Institute of Chartered Accountants of India) से चार्टर्ड अकाउंटेंट की डिग्री हासिल की. साल 2006 में उनका अमेरिका से सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट (Certified Public Accountant) की डिग्री हासिल करना जीवन का सबसे बड़ा मोड़ रहा.
17 साल तक की प्राइसवाटरहाउसकूपर्स में नौकरी
वैभव ने CPA की डिग्री लेने के दौरान और उसके बाद भी करीब 17 साल तक प्राइसवाटरहाउसकूपर्स (PricewaterhouseCoopers) में नौकरी की. इस दौरान वे भारत और अमेरिका, दोनों जगह तैनात रहे और सीनियर मैनेजर की पोजिशन तक पहुंच गए. साल 2016 में उनकी जिंदगी में बड़ा मोड़ तब आया, जब उन्होंने सोलरसिटी (Solarcity) में नौकरी के लिए जॉइन किया.
सोलरसिटी को टेस्ला ने किया टेकओवर और फिर...
सोलरसिटी को साल 2017 में टेस्ला ने टेकओवर कर लिया और इसके साथ ही वैभव का इस इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री की लीडरशिप वाली इस कंपनी के साथ नाता जुड़ गया. वैभव को असिस्टेंट कॉरपोरेट कंट्रोलर बनाया गया. इसके बाद अपनी मेहनत की बदौलत वैभव ने एलन मस्क की इस कंपनी में तेजी से तरक्की की. साल 2018 में वे कॉरपोरेट कंट्रोलर बने, जबकि 2019 में उन्होंने चीफ अकाउंटिंग ऑफिसर बना दिया गया. अगस्त, 2023 में उन्हें कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) के तौर पर तैनाती दी गई.
भारत में टेस्ला को लेकर दी गई है बड़ी जिम्मेदारी
मस्क जल्द ही टेस्ला कंपनी का कारोबार भारत में फैलाने की कोशिश में हैं. इसके लिए वैभव को CFO के साथ ही एक और बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. मस्क ने वैभव को टेस्ला इंडिया मोटर्स एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड का डायरेक्टर बनाया है. इस पद पर रहते हुए वे भारत में टेस्ला के विस्तार की स्ट्रेटजी तय करने की अहम जिम्मेदारी निभाएंगे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.