UP News: ड्रोन से डर फैलाने वालों पर योगी सरकार का वार, NSA और गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई
दुनिया के इन 5 देशों के पास है सबसे ज्यादा UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स! जानें कहां है भारत
कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
क्रिकेट
IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के लिए टीमों ने रिटेंशन नियम के जरिये बहुत सारे दिग्गजों को पहले ही चुन लिया है, लेकिन कई दिग्गज अब भी बाकी हैं, जो खिलाड़ियों की नीलामी का आकर्षण रहेंगे.
IPL Mega Auction 2025: सऊदी अरब के जेद्दा शहर में कुछ घंटे बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के उस इवेंट के स्टार्ट होने की घंटी बज जाएगी, जिस पर भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों की नजर टिकी हुई है. रविवार (24 नवंबर) की दोपहर 3 बजे (भारतीय समयानुसार) आईपीएल की मेगा नीलामी (IPL Auction 2025) की शुरुआत होगी, जिसमें सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी अपने लिए मजबूत टीम तैयार करने की कवायद में जुटेंगी. रविवार और सोमवार को सभी फ्रेंचाइजी अपनी टीमों में खाली पड़े उन 204 खिलाड़ियों के स्पॉट्स को नीलामी के जरिये भरेंगी, जो IPL Retention नियम के जरिये अपने पसंदीदा प्लेयर्स को चुनने के बावजूद सभी टीमों में खाली रह गए हैं. इस मेगा नीलामी में कुल 1574 खिलाड़ियों ने दावा ठोका था, जिनमें से IPL गवर्निंग काउंसिल ने 574 को शॉर्टलिस्ट किया है. इन 574 प्लेयर्स में से ही टीमों को अपने लिए खिलाड़ियों का चयन करना है.
पहले जान लीजिए किस टीम के पास बचा हुआ है कितना पैसा
कौन से बड़े नाम हैं नीलामी की होड़ में
वैसे तो ज्यादातर टीमों ने रिटेंशन नियम के जरिये अपने-अपने दिग्गज प्लेयर चुन लिए हैं, लेकिन बहुत सारे बड़े नाम अब भी मेगा नीलामी के लिए बचे रह गए हैं. इनमें डेविड वार्नर, ऋषभ पंत, केएल राहुल, मिचेल स्टार्क, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, आर. अश्विन, श्रेयस अय्यर, ग्लेन मैक्सवेल, जोस बटलर, फाफ डु प्लेसिस और जेम्स एंडरसन शामिल हैं. जिन 574 खिलाड़ियों के नाम पर बोली लगेगी, उनमें 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ी हैं.
कहां देख सकते हैं नीलामी को लाइव
IPL मेगा ऑक्शन का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा. यह प्रसारण रविवार की दोपहर 1 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू हो जाएगा, जिसमें 3 बजे तक प्री-ऑक्शन लाइव होगा और उसके बाद मुख्य नीलामी दिखाई जाएगी. यह प्रसारण सोमवार को भी जारी रहेगा. यदि आप मोबाइल पर यह प्रसारण देखना चाहते हैं तो इसे Jio Cinema App और Jio Hotstar App पर देखा जा सकता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.