UP News: ड्रोन से डर फैलाने वालों पर योगी सरकार का वार, NSA और गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई
दुनिया के इन 5 देशों के पास है सबसे ज्यादा UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स! जानें कहां है भारत
कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
क्रिकेट
IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के सबसे बड़े शो का मंच सज गया है. अगले सप्ताह होने वाले मेगा ऑक्शन की टाइमिंग घोषित कर दी गई है. साथ ही मेगा ऑक्शन में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट भी जारी कर दी गई है.
IPL 2025 Mega Auction: भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े इवेंट इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन का फाइनल बिगुल बज गया है. अगले सप्ताह 24 और 25 नवंबर को उन खिलाड़ियों के नाम पर बोली लगेगी, जो अगले तीन साल के लिए IPL टीमों का हिस्सा बनेंगे. इसके लिए सभी टीमों ने पूरी तैयारी कर रखी है. हालांकि कुछ नाम पहले ही फाइनल हो चुके हैं, जिन्हें टीमों ने अपने पुराने स्क्वॉयड्स में से रिटेन करते हुए अपने पास रोक लिया है. अब टीमों को 204 खिलाड़ियों के नाम की बोली लगानी है. मेगा ऑक्शन से पहले शुक्रवार को IPL प्रबंधन ने उन खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है, जिनके नाम बोली में शामिल होंगे. साथ ही IPL मेगा ऑक्शन के शुरू होने का समय भी घोषित कर दिया है.
1,000 खिलाड़ियों को कर दिया गया है होड़ से बाहर
IPL प्रबंधन ने मेगा ऑक्शन में शामिल होने के लिए आवेदन करने वाले 1574 खिलाड़ियों की लिस्ट में से 1,000 प्लेयर्स को बाहर कर दिया है. इसके बाद 574 प्लेयर्स की फाइनल लिस्ट (IPL 2025 Mega Auction Players New List) जारी की गई है, जिनमें 366 भारतीय खिलाड़ी हैं, जबकि 208 विदेशी प्लेयर्स को जगह दी गई है.
यह है फाइनल लिस्ट का लेखा-जोखा
TATA IPL 2025 Player Auction List Announced!
— IndianPremierLeague (@IPL) November 15, 2024
All the Details https://t.co/QcyvCnE0JM
किस समय और कहां देख सकते हैं ऑक्शन
IPL मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित किया जाएगा. यह ऑक्शन रविवार (24 नवंबर) को दोपहर 1 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होगा, जिसका ऐलान IPL की आधिकारिक वेबसाइट पर किया जा चुका है. इस दिन भारतीय क्रिकेट टीम पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्राफी का पहला टेस्ट मैच खेल रही होगी. इस लिहाज से क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह सुपर संडे साबित होगा. IPL 2025 की नीलामी का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा, जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग Jio Cinema App और वेबसाइट पर होगी.
ये रहेंगे नीलामी के खास आकर्षण
इस नीलामी से पहले ही ज्यादातर बड़े प्लेयर्स को टीमों ने रिटेन रूल्स के जरिये अपने पास रोक लिया है, लेकिन कुछ भारतीय प्लेयर्स ने खुद को अवलेबल घोषित किया है. इनमें ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद शमी जैसे नाम शामिल हैं. विदेशी प्लेयर्स में भी नीलामी में मिचेल स्टार्क, डेविड वार्नर, जेम्स एंडरसन, ट्रेंट बोल्ट, ग्लेन मैक्सवेल, जोस बटलर और फाफ डु प्लेसिस जैसे स्टार शामिल होंगे. ये ही नीलामी का असली आकर्षण रहेंगे. इन सभी का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा गया है.
कितना है टीमों के पास पैसा
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.