क्रिकेट
भास्कर तिवारी | Jun 21, 2025, 04:31 PM IST
1.किंग की राह पर चले प्रिंस
भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को फैंस प्रिंस कहकर बुलाते हैं. उन्होंने किंग कोहली की तरह कप्तानी के डेब्यू पर शतक जड़कर उनके राह पर चल दिए हैं. मगर आपको हैरान होगी कि शुभमन के पास विराट कोहली से मंहगा बैट मौजूद है. जिससे वो खेलते हैं.
2.MRF से हुई बड़ी डील
भारत के टेस्ट कप्तान बनाने से पहले शुभमन गिल के साथ MRF ने बैट को लेकर डील की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गिल को MRF बैट पर स्टीकर लगाने के लिए 10 करोड़ रुपये देती है.
3.कितने महंगे बैट से खेलते हैं शुभमन गिल
खेलमार्ट डॉट कॉम के मुताबिक शुभमन गिल के बल्ले की कीमत 91 हजार से 67 हजार रुपये के करीब है. जोकि विराट कोहली के बल्ले से काफी मंहगा है.
4.कितने का है विराट कोहली का बल्ला
भारत के किंग विराट कोहली मैच के दौरान जिस बल्ले का इस्तेमाल करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोहली के बल्ले की कीमत 20 हजार से 70 हजार के बीच है.
5.इंग्लैंड में जड़ा पहला शतक
टेस्ट क्रिकेट का कप्तान बनाते ही शुभमन गिल की किस्मत पलट गई है. इंग्लैंड इस टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड में सबसे बड़ी पारी के तौर पर सिर्फ 28 रन बना पाए थे. मगर कप्तानी मिलने के बाद शुभमन ने सैकड़ा ठोक दिया.