UP News: ड्रोन से डर फैलाने वालों पर योगी सरकार का वार, NSA और गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई
दुनिया के इन 5 देशों के पास है सबसे ज्यादा UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स! जानें कहां है भारत
कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
क्रिकेट
Vidarbha vs Kerala Ranji Trophy Final: रणजी ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल में विदर्भ ने पहली पारी में बढ़त के आधार पर खिताब अपने नाम कर लिया. जिससे पहली बार फाइनल खेलने वाली केरल का सपना टूट गया.
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाली विदर्भ की टीम ने रविवार को अपने घरेलू मैदान पर खेले गए फाइनल के पांचवें और अंतिम दिन केरल को पहली पारी की बढ़त के आधार पर हराकर तीसरा रणजी ट्रॉफी खिताब जीत लिया.
हालांकि इस मुकाबले का नतीजा तीसरे दिन ही तय हो गया था. जब विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 379 रन बनाने के बाद केरल को 342 रन पर समेटकर पहली पारी में 37 रन की मामूली बढ़त हासिल कर ली थी.
पहली बार फाइनल में पहुंची केरल की टीम ने भी कड़ी टक्कर दी, लेकिन विदर्भ को पूरे सीजन में अपनी कड़ी मेहनत और अनुशासन का फल मिला. इस दौरान उन्होंने सिर्फ रणजी ट्रॉफी ही नहीं जीती बल्कि टीम 50 ओवर की विजय हजारे ट्रॉफी में उपविजेता भी रही.
VIDARBHA LIFTS THE RANJI TROPHY. 🏆
— THE_GANG_LEADER (@THE_GANG_LEADER) March 2, 2025
- 3rd Ranji title in the last 7 years. 🔥pic.twitter.com/7SmDlSNOUm
विदर्भ ने तीसरी बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता है. इससे पहले 2017-18 और 2018-19 सीजन में लगातार दो खिताब जीते थे.
विदर्भ की यह जीत अब उन्हें भारतीय घरेलू क्रिकेट में सबसे मजबूत टीमों में से एक बनाती है. क्योंकि वह पिछले रणजी सीजन में उपविजेता रही थी.
अक्षय वाडकर की कप्तानी और हेड कोच उस्मान गनी की अगुआई वाली टीम ने पूरे रणजी ट्रॉफी सीजन में प्रभावशाली प्रदर्शन किया.
विदर्भ लीग चरण में सभी चार ग्रुप में सर्वश्रेष्ठ टीम रही. जिसने सात मैच में से छह जीत के साथ 40 अंक हासिल किए.
वहीं केरल को किस्मत का साथ मिला जिसने नॉकआउट में जम्मू और कश्मीर (क्वार्टर फाइनल) और गुजरात (सेमीफाइनल) को मामूली अंतर से हराकर पहली पारी की बढ़त के आधार पर फाइनल तक का सफर तय किया। लेकिन विदर्भ ने जीत के जरिए फाइनल में जगह बनाई.
विदर्भ ने क्वार्टरफाइनल में पिछले साल सेमीफाइनल में पहुंची तमिलनाडु को 198 रन से रौंदा और सेमीफाइनल में गत चैंपियन मुंबई को 80 रन से पराजित किया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
(इनपुट- भाषा)