August Grah Gochar 2025: अगस्त आते ही चमक जाएगी इन 4 राशियों के लोगों की किस्मत, कदम चूमेगी सफलता
Lionel Messi करेंगे 14 साल बाद भारत का दौरा, विराट-रोहित साथ खेलेंगे मैच; इतनी होगी टिकट की कीमत
जब भारत ने अमेरिकी ताकत को दी चुनौती, इतिहास की ये घटनाएं हैं गवाही
Diabetes Upay: डायबिटीज के मरीज मानसून में कैसे रखें शुगर कंट्रोल? जानिए बेस्ट आयुर्वेदिक उपाय
Home Loan: होम लोन लेते समय की ये गलतियां तो 20 की जगह 33 साल तक भरनी पड़ेगी EMI
क्रिकेट
IND vs ENG: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए विराट कोहली का रिप्लेसमेंट मिल गया है. बीसीसीआई ने करुण नायर को लेकर हिंट दिया है.
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज करुण नायर की 8 साल बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है. साल 2017 के बाद नायर को 2025 में इंग्लैंड दौरे के लिए चुना गया है. विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद नंबर 4 पर बल्लेबाज की कमी थी. लेकिन बीसीसीआई ने अब हिंट दे दी है कि विराट कोहली की जगह करुण नायर नंबर 4 पर खेल सकते हैं. इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट में 150 से अधिक रनों की पारी खेली थी.
बीसीसीआई ने दिया हिंट
बीसीसीआई ने अपने अधिकारिक एक्स अकाउंट पर करुण नायर को लेकर एक वीडियो साझा की है, जिसमें बोर्ड ने करुण नायर की कमबैक स्टोरी के बारे में जानकारी शेयर की है. इस वीडियो में केएल राहुल ने नायर को स्पेशन मैसेज दिया है. राहुल ने कहा, "मैं उन्हें बहुत लंबे समय से जानता हूं और उन्होंने यहां यूके में क्रिकेट खेलते हुए जो महीने बिताए हैं. वो कितना कठिन और कितना अकेला था और उनके लिए यह सब करने में सक्षम होना और भारतीय टीम में वापस आना. मुझे लगता है कि ये उनके लिए, उनके परिवार के लिए और हमारे जैसे दोस्तों के लिए विशेष है, जिन्होंने उनकी यात्रा देखी है. इसलिए जैसा कि मैंने कहा ये बहुत प्रेरणादायक है और उम्मीद है कि उनका अनुभव और यहां काउंटी क्रिकेट खेलने से मिली सीख उन्हें यहां टेस्ट मैच खेलते समय अच्छी मदद करेगी."
A comeback story with Karun Nair 🔝
— BCCI (@BCCI) June 12, 2025
P.S. - A special message from KL Rahul 👌#TeamIndia | #ENGvIND | @karun126 | @klrahul pic.twitter.com/PeYCsNtnxv
नायर ने कही ये बात
कारुण नायर ने कहा, "वास्तव में विशेष महसूस हो रहा है. इस अवसर को दोबारा पाने के लिए बहुत आभारी और बहुत भाग्यशाली हूं और वास्तव में इस अवसर को दोनों हाथों से हासिल करने के लिए उत्सुक और उत्साहित हूं. मुझे लगता है कि मुझे उस भावना को स्वयं अनुभव करना होगा. आप जानते हैं कि बस वहां जाएं और इसे स्वयं महसूस करें. मुझे यकीन है कि बहुत सारी भावनाएं होंगी, जिन्हें मैं अभी व्यक्त नहीं कर सकता और यह एक विशेष भावना होगी."
अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.