क्रिकेट
IND vs ENG 4th Test Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. टीम इंडिया के लिए करो या मरो मुकाबला होगा. क्योंकि सीरीज बचाने के लिए टीम इंडिया को ये जीत जरूरी होगी. क्योंकि सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से सीरीज में आगे चल रही है. चौथे टेस्ट के लाइव अपडेट्स पढ़ने के लिए आप हमारे साथ बने रह सकते हैं.
पहले दिन का खेल खत्म
मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. पहले दिन यशस्वी जायसवाल 58 और साई सुदर्शन 61 रन बनाए. इसके अलावा केएल राहुल 46 रनों पर आउट हो गए. वहीं कप्तान शुभमन गिल फ्लॉप रहे और वो 12 रन बना सके. वहीं उपकप्तान ऋषभ पंत के पैर में चोट लग गई और वो 37 रनों पर मैदान के बाहर चले गए थे. वहीं रवींद्र जडेजा 19 और शार्दुल ठाकुर 19 रनों पर नाबाद रहे. इसके अलावा इंग्लैंड के लिए बेन स्टेक्स ने 2 विकेट, क्रिस वोक्स 1 और लियाम डॉसन ने 1 विकेट लिया है. टीम इंडिया का स्कोर 264/4 (83).
भारत को लगा चौथा झटका
टीम इंडिया को चौथा झटका साई सुदर्शन के रूप में लगा है. उन्हें बेन स्टोक्स ने 61 रनों पर अपना शिकार बना लिया है.
ऋषभ पंत के लगी चोट
उपकप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बुरी तरह घायल हो गए हैं. उनकी चोट इतनी गंभीर है कि उन्हें एंबुलेंस मैदान से बाहर ले गई. क्रिस वोक्स की गेंद खेलते हुए पंत को चोट लगी है.
तीसरे सेशन का खेल
टीम इंडिया की पारी का तीसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है. साई सुदर्शन और ऋषभ पंत अच्छी लय में नजर आ रहे हैं.
दूसरे सेशन का खेल खत्म
टीम इंडिया की पारी का दूसरा सेशन का खेल भी पूरा हो गया है. इस दौरान कुल 26 ओवरों का ही खेल हुआ है. हालांकि टीम ने पहले सेशन कोई विकेट नहीं गंवाया था, लेकिन फिर दूसरे सेशन में कुल तीन विकेट गंवा दिए. यशस्वी जायसवाल 58, केएल राहुल 46 और शुभमन गि 12 रन बना पाए. वहीं साई सुदर्शन 26 और ऋषभ पंत 3 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. टी ब्रेक तक टीम का स्कोर 149/3 (52).
भारत को लगा तीसरा झटका
टीम इंडिया को तीसरा झटका शुभमन गिल के रूप में लगा है. भारतीय कप्तान को बेन स्टोक्स ने 12 रनों पर पवेलियन भेज दिया है.
टीम इंडिया को लगा दूसरा झटका
भारतीय टीम के दोनों ओपनर अब पवेलियन लौट गए हैं. केएल राहुल के बाद यशस्वी जायसवाल ने 58 रनों पर लियाम डॉसन ने आउट कर दिया है. उनकी जगह कप्तान शुभमन गिल मैदान पर आए हैं.
टीम इंडिया को लगा पहला झटका
टीम इंडिया को पहला झटका 30वें ओवर की आखिरी गेंद पर केएल राहुल के रूप में लगा है. उन्हें क्रिस वोक्स ने 46 रनों पर पवेलियन भेज दिया है. उनकी जगह साई सुदर्शन मैदान पर आए हैं.
दूसरा सेशन का खेल शुरू
मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल दोनों ही अपने अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं. हालांकि दोनों ही बल्लेबाजी इस पारी के और लंबा करना चाहेंगे. वहीं इंग्लैंड के गेंदबाजों को विकेट की तलाश है.
पहले सेशन का खेल खत्म
मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन के खेल का पहला सेशन पूरा हो गया है. इस दौरान कुल 26 ओवरों का खेल हुआ. केएल राहुल 40 और यशस्वी जायसवाल 36 रनों पर नाबाद खेल रहे हैं. दोनों के बीच 78 रनों की ओपनिंग साझेदारी भी हो गई है. लंच ब्रेक तक टीम का स्कोर 78/0 (26).
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत- यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अंशुल कंबोज, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
इंग्लैंड- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स और जोफ्रा आर्चर.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.