Lionel Messi करेंगे 14 साल बाद भारत का दौरा, विराट-रोहित साथ खेलेंगे मैच; इतनी होगी टिकट की कीमत
जब भारत ने अमेरिकी ताकत को दी चुनौती, इतिहास की ये घटनाएं हैं गवाही
Diabetes Upay: डायबिटीज के मरीज मानसून में कैसे रखें शुगर कंट्रोल? जानिए बेस्ट आयुर्वेदिक उपाय
Home Loan: होम लोन लेते समय की ये गलतियां तो 20 की जगह 33 साल तक भरनी पड़ेगी EMI
Heart Risk: खाने की ये सफेद चीज बढ़ाती है Heart Attack का खतरा, जानिए क्या है इसकी वजह
डीएनए मनी
Tesla Stock Crash: Elon Musk की कंपनी टेस्ला के शेयर्स बुरी तरह से डूब गए. कंपनी को एक दिन में 152 बिलियन डॉलर यानी 13 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. यह टेस्ला को एक दिन में हुआ अब तक का सबसे बड़ा नुकसान है.
Tesla Stock Crash: Elon Musk की कंपनी टेस्ला को शेयर मार्केट में ऐतिहासिक नुकसान का सामना करना पड़ा है. Tesla के शेयर्स इतनी बुरी तरह टूटे कि एक दिन में ही कंपनी और उसके निवेशकों के 152 बिलियन डॉलर यानी करीब 13 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए. यह 14 प्रतिशत की गिरावट थी. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1 ट्रिलियन डॉलर से नीचे आ गया और उसने 916 बिलियन डॉलर्स के साथ दिन का कारोबार क्लोज़ किया. इस नुकसान के पीछे का कारण एलन मस्क और अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump की दोस्ती में आई दरार को माना जा रहा है.
कुछ समय पहले ही एलन मस्क ने ऐलान किया था कि वो ट्रंप सरकार के साथ काम नहीं करेंगे. एलन मस्क ने ट्रंप सरकार के खर्चों की आलोचना की थी. जिसके बाद ट्रंप ने मस्क को धमकी दी थी कि वो मस्क के बिजनेस को सरकारी कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर देंगे. ट्रंप ने कहा कि मस्क के साथ डील करना मुश्किल हो गया है और ओवररिएक्ट करते हैं. ट्रंप ने कहा, 'एलन मस्क सरकार के काम में कम मददगार थे, मैंने उन्हें छोड़ने को कहा. मैंने उनका EV मेंटेड वापस ले लिया जो सबको EV खरीदने के लिए मजबूर कर रहा था. ये कोई नहीं चाहता था और उन्हें पहले से पता था कि मैं ये करना वाला हूं. इसके बाद वो अपना होश खो बैठे.'
इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने ओवल ऑफिस से ऐलान किया था, 'मेरे और ट्रंप के बीच बढ़िया संबंध थे. पता नहीं आगे ये रिश्ता रहेगा या नहीं. ये मेरे लिए चौंकाने वाला है.'
ट्रंप के ओवल ऑफिस में दिए बयान के बाद एलन मस्क ने X पर लिखा- Whatever. इसके साथ ही उन्होंने लिखा, 'मेरे बिना ट्रंप चुनाव हार जाते. डेमोक्रैटिक के पास हाउस का कंट्रोल होता और रिपब्लिकंस के पास सीनेट में केवल 51-49 सीटे होतीं.'
एलन मस्क ने सरकार के नए बजट बिल की आलोचना की है और कहा है कि जो भी नेता उस बिल का समर्थन कर रहे हैं उन्हें अगले चुनाव में नुकसान उठाना पड़ सकता है. इससे पहले एलन मस्क ट्रंप सरकार में डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिसिएंशी (DOGE) का नेतृत्व कर रहे थे. एक हफ्ते पहले ही मस्क ने ऐलान किया था कि वो सरकार के साथ काम नहीं करेंगे.
टेस्ला के शेयर्स में अकेले मई के महीने में 22 प्रतिशत की तेज़ी देखी गई थी. ये तेज़ी कंपनी की बिक्री में गिरावट के बावजूद दर्ज की गई थी. हालांकि, अब ट्रंप और मस्क के बीच शुरू हुई इस जंग का सीधा असर टेस्ला पर पड़ रहा है. एक दिन में 14 प्रतिशत की गिरावट दर्ज करने वाली टेस्ला के शेयर्स एक हफ्ते में 18 प्रतिशत गिर चुके हैं. इस साल की बात करें तो टेस्ला के शेयर्स इस साल 30 प्रतिशत तक गिर चुके हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से