जब शिबू सोरेन ने बचाई थी नरसिम्हा राव की सरकार, जानिए पूरा किस्सा
शरीर को बीमारियों का घर बना रही डेस्क जॉब! IT वर्कर्स में इसका जोखिम अधिक, जानें सरकार की गाइडलाइंस
Anti Aging Face Pack: चमकती और टाइट स्किन चाहिए? घर पर ऐसे बनाएं एंटी एजिंग फेस पैक
'सिराज असली योद्धा हैं...' Mohammed Siraj के फैन निकले Joe Root, मियां भाई की तारीफ में पढ़ें कसीदे
डीएनए मनी
एक महीने में छठी बार CNG की कीमतों में वृद्धि की गई है. वहीं PNG के दाम में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
डीएनए हिंदी: महंगाई लगातार आम आदमी की कमर तोड़ रही है. राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को CNG की कीमत में 80 पैसे प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हो गई. वहीं PNG की कीमतों में भी वृद्धि कर दी गई है. पीटीआई (PTI) के मुताबिक नेचुरल गैस की कीमतों में रिकॉर्ड वृद्धि के बाद यह बढ़ोतरी की गई है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCT) में सीएनजी (CNG) की कीमत अब 60.01 रुपये से बढ़ाकर 60.81 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई है.
PNG गैस की कीमत में वृद्धि
घरों में इस्तेमाल होने वाली PNG गैस की कीमत में भी वृद्धि हुई है. दिल्ली और एनसीआर में इसकी कीमत में इजाफा देखने को मिल रहा है. पीएनजी की कीमत में 5.85 रुपये प्रति एमसीएस (MCS) की वृद्धि की गई है. नया रेट 1 अप्रैल से लागू होगा. एनसीआर (NCR) में अब PNG की नई कीमत 41.71 रुपये प्रति एमसीएस हो गया है.
Indraprastha Gas Ltd (IGL) today increased domestic PNG price by 16.5%. Rs 5.85/SCM increased w.e.f. 01.04.22 to partially cover the hike in input gas cost. Applicable price in Gautam Budh Nagar would be Rs 41.71/SCM: IGL
— ANI (@ANI) April 1, 2022
Earlier on March 24 PNG price was increased by Rs 1/SCM pic.twitter.com/9V0qI7ihSh
एक महीने में छठी बार कीमतों में हुई वृद्धि
जानकारी के मुताबिक IGL दिल्ली में CNG और PNG की खुदरा बिक्री करता है. पिछले एक महीने छठी बार CNG की कीमतों में वृद्धि देखी गई है. कुल मिलाकर दरें लगभग 4 रुपये प्रति किलो बढ़ गई हैं. इस वृद्धि की वजह कच्चे तेल की कीमत में आई तेजी और रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को माना जा रहा है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
यह भी पढ़ें:
'Amazon ने हमें बर्बाद कर दिया'', फ्यूचर रिटेल ने SC में लगाया आरोप