Lionel Messi करेंगे 14 साल बाद भारत का दौरा, विराट-रोहित साथ खेलेंगे मैच; इतनी होगी टिकट की कीमत
जब भारत ने अमेरिकी ताकत को दी चुनौती, इतिहास की ये घटनाएं हैं गवाही
Diabetes Upay: डायबिटीज के मरीज मानसून में कैसे रखें शुगर कंट्रोल? जानिए बेस्ट आयुर्वेदिक उपाय
Home Loan: होम लोन लेते समय की ये गलतियां तो 20 की जगह 33 साल तक भरनी पड़ेगी EMI
Heart Risk: खाने की ये सफेद चीज बढ़ाती है Heart Attack का खतरा, जानिए क्या है इसकी वजह
डीएनए मनी
UPI Payment: IMF रिपोर्ट के मुताबिक भारत अब डिजिटल पेमेंट में दुनिया का सबसे बड़ा देश बन गया है. हर महीने UPI से 18 अरब से ज्यादा लेनदेन होते हैं.
UPI Payment: भारत के लिए यह गर्व की बात है कि अब वह डिजिटल पेमेंट के मामले में दुनिया में सबसे आगे निकल गया है. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की ताजा रिपोर्ट में यह बताया गया है कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन लेनदेन करने वाला देश बन गया है. रिपोर्ट के अनुसार, भारत में हर महीने UPI के जरिए अरबों ट्रांजैक्शन हो रहे हैं और यह सुविधा अब कई विदेशी देशों में भी उपलब्ध है.
दरअसल, IMF की हालिया रिपोर्ट 'बढ़ते खुदरा डिजिटल भुगतानः अंतर-संचालनीयता का मूल्य' के अनुसार, भारत अब दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल ट्रांजैक्शन करने वाला देश बन गया है. रिपोर्ट बताती है कि भारत में हर महीने एकीकृत भुगतान इंटरफेस (UPI) के जरिए 18 अरब से ज्यादा लेनदेन होते हैं. पिछले साल जून में जहां यह आंकड़ा 13.88 अरब था, वहीं इस साल जून में यह बढ़कर 18.39 अरब हो गया. यानी सिर्फ एक साल में UPI लेनदेन में 32% की वृद्धि दर्ज की गई है.
UPI सिस्टम अब भारत के 491 मिलियन यूजर्स और 65 मिलियन बिजनेस अकाउंट्स को जोड़ता है. इसके जरिए देश के 675 से ज्यादा बैंक एक ही प्लेटफॉर्म पर आ चुके हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में कुल डिजिटल पेमेंट का 85% हिस्सा UPI के जरिए होता है और यह दुनिया के लगभग 50% रीयल टाइम डिजिटल ट्रांजैक्शन को कवर करता है.
यह भी पढ़ें: 8th Pay Commission update: तीन गुना बढ़ जाएगी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी? जानें एक-एक डिटेल
India tops global fast payments with UPI processing 18 billion transactions monthly
Read @ANI Story | https://t.co/LX3J6jSrFu#India #UPI pic.twitter.com/z1epYLPSQk— ANI Digital (@ani_digital) July 20, 2025
भारत के अलावा UAE, सिंगापुर, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, फ्रांस और मॉरीशस जैसे देशों में भी अब UPI का इस्तेमाल संभव है. फ्रांस में हाल ही में इसकी एंट्री हुई है, जिससे वहां रहने या घूमने गए भारतीयों को भुगतान में आसानी हो रही है. 2016 में शुरू हुआ UPI अब नकदी और कार्ड लेनदेन को पीछे छोड़ चुका है. यह सिस्टम लोगों को एक ऐप से सीधे बैंक खाते से ट्रांजैक्शन करने की सुविधा प्रदान करता है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.