फैट बर्नर पिल की तरह कमर और पेट की चर्बी जला देंगे ये फूड, 7 दिनों का ये वेजिटेरियन डाइट फॉलो करें
PPF में पैसे लगाकर हर महीने कमा सकते हैं 56 हजार रुपये, नहीं देना होगा कोई टैक्स, जानिए कैसे
जम्मू-कश्मीर में चौथे दिन भी सेना का 'ऑपरेशन अखल' जारी, एक और आतंकवादी ढेर
...तो हिमाचल प्रदेश देश के नक्शे से गायब हो जाएगा, सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा क्यों कहा?
डीएनए मनी
Check LIC Unclaimed Amount: जब कोई पॉलिसीधारक पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान करता है लेकिन वो या उसका नॉमिनी बीमा राशि को क्लेम करना भूल जाते हैं तो बाद में कैसे क्लेम कर सकते हैं आइए जानते हैं.
डीएनए हिंदी: अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए अक्सर लोग लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance of India) लेते हैं. भारत में बात करें तो एलआईसी (LIC) सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में से एक है. सरकारी होने की वजह से इस कंपनी पर लोगों का काफी ज्यादा भरोसा है और काफी ज्यादा लोग एलआईसी (LIC) लेते हैं पर अक्सर ऐसा होता है कि पॉलिसी धारक एलआईसी तो ले लेता है लेकिन उसके अमाउंट को वह या उसका नॉमिनी क्लेम करना भूल जाता है. ऐसे में वह कैसे एलआईसी में अनक्लेम्ड अमाउंट को क्लेम कर सकते हैं आइए आपको बताते हैं.
ऐसे करें अनक्लेम्ड राशि का पता
अनक्लेम्ड राशि की कैलकुलेशन पॉलिसी की मैचयोरिटी डेट, या जिस दिन पॉलिसीहोल्डर ने प्रीमियम का अंतिम भुगतान किया हो उसके बाद कुछ आधारों पर यह राशि तय होती है जिसकी जांच आप खुद कर सकते हैं. इसके लिए;
ये भी पढ़ें: गलत फाइनेंशियल ईयर में कट गया है टीडीएस, इस फॉर्म का करें इस्तेमाल, जल्द मिलेगा रिफंड
अनक्लेम्ड राशि का दावा कैसे करें?
अनक्लेम्ड राशि लेने के लिए पॉलिसीहोल्डर को आवश्यक डाक्यूमेंट्स के साथ एक फॉर्म भरना होगा. पॉलिसी डाक्यूमेंट्स, प्रीमियम रसीद और मृत्यु प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) जैसे दस्तोवेजों की आपको जरूरत पड़ेगी. आप एलआईसी कार्यालय से फार्म ले सकते हैं या इसे आधिकारिक वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं. उचित विवरणों के साथ फॉर्म भरकर जमा कराएं. इसके बाद ही बीमा कंपनी आपको या पॉलिसी में नामित व्यक्ति को अनक्लेम्ड राशि देगी.
ये भी पढ़ें: 3 सालों से PPF की दरों में नहीं हुआ इजाफा, फिर भी इसमें निवेश करना है फायदा का सौदा, जानें वजह
अनक्लेम्ड राशि पर दावा नहीं करने पर क्या होता है?
यदि आप अनक्लेम्ड राशि का दावा नहीं करते हैं, तो कंपनी उन्हें सरकारी प्रतिभूतियों या अन्य स्वीकृत निवेशों में निवेश करती है और उन्हें अनक्लेम्ड अमाउंट के खाते में जमा करती है. जब तक पॉलिसीहोल्डर या उसका कानूनी उत्तराधिकारी दावा नहीं करता और अनक्लेम्ड राशि उसी खाते में रहेगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.