Bihar SSC CGL Vacancy 2025: BSSC ने 1481 पदों पर निकाली वैकेंसी, 18 अगस्त से भरें फॉर्म
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, लंबे समय से अस्पताल में थे भर्ती
FASTag Annual Pass: 15 अगस्त से शुरू होगी एनुअल पास की सुविधा, जानें लेने का तरीका और कितनी होगी बचत
कैमिकल हेयर कलर को छोड़िए, इस एक पौधे के तने और पत्ते से सफेद बाल हमेशा के लिए होंगे काले
इन राशियों के लोग खेल में रखते हैं खास रुचि, खूब पाते हैं नाम और शौहरत
अंतर्राष्ट्रीय खबरें
Donald Trump on Apple iPhone: अमेरिकी राष्ट्रपति ने दो सप्ताह में दूसरी बार एपल कंपनी को भारत में iPhone प्रॉडक्शन रोकने की धमकी दी है. इससे पहले कतर में भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने यही बात कही थी.
Donald Trump on Apple iPhone: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो सप्ताह में दूसरी बार भारत में बन रहे एपल आईफोन (Appl iPhone) पर आंखे तरेरी हैं. ट्रंप ने एक बार फिर एपल को धमकी दी है कि यदि कंपनी भारत में iPhone बनाकर उन्हें यूएस मार्केट में बेचने लाती है तो Made in India आईफोन पर वे 25 फीसदी ज्यादा टैरिफ लगा देंगे. ट्रंप ने फिर से कहा है कि Apple को अपने आईफोन अमेरिका में ही बनाना शुरू करना चाहिए. ट्रंप ने करीब दो सप्ताह पहले भी कतर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दावा किया था कि उन्होंने कंपनी को भारत में iPhone बनाना बंद करने के लिए कहा है. हालांकि ट्रंप के उस बयान के बाद भी एपल को सीईओ ने भारत में अपना प्रॉडक्शन बढ़ाने का ऐलान किया था. इस ऐलान के बाद ही अब ट्रंप ने टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी है, जिससे माना जा रहा है कि एपल के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है.
क्या धमकी दी है ट्रंप ने एपल को
डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social के अपने ऑफिशियल हैंडल पर इस बारे में लिखा है. ट्रंप ने लिखा,'अमेरिका में बिकने वाले iPhone अमेरिका में ही बनने चाहिए ना कि भारत या किसी अन्य देश में, मैंने ये बात एपल सीईओ टिम कुक को काफी पहले बता दी थी. यदि ऐसा नहीं हुआ तो अमेरिका में iPhone बेचने के लिए एपल को कम से कम 25 फीसदी टैरिफ का भुगतान करना होगा.'
एपल कर रहा है भारत में उत्पादन और बढ़ाने की प्लानिंग
एपल अपने ज्यादातर iPhone व अन्य उत्पाद चीन में बनवाता था, लेकिन उसने कुछ साल पहले अमेरिका-चीन के रिश्ते बिगड़ने पर धीरे-धीरे अपना उत्पादन दूसरे देशों में शिफ्ट करना शुरू कर दिया था. भारत में भी चेन्नई में एपल ने अपनी मेन्युफेक्चरिंग शुरू कराई थी. भारत में मेन्युफेक्चरिंग कराने पर एपल को ज्यादा फायदा हुआ है, जिसके चलते पिछले दिनों टिम कुक ने भारत में उत्पादन और ज्यादा बढ़ाने की घोषणा की थी.
ट्रंप ने टैरिफ लगाया तो एपल के लिए होगी मुश्किल
यदि ट्रंप ने अपनी घोषणा के तहत अमेरिकी बाजार में एपल पर टैरिफ लगा दिया तो इससे कंपनी मुश्किल में आ सकती है. इससे एपल के प्रॉडक्ट्स के दाम अमेरिकी बाजार में महंगे हो जाएंगे, जिससे सीधेतौर पर सेल्स प्रभावित होगी. एपल अमेरिका की ही कंपनी है. कंपनी पहले ही ट्रंप की तरफ से चीन और भारत के खिलाफ मोटा टैरिफ लगाए जाने की घोषणा के बाद अमेरिका में अपने प्रॉडक्ट्स अचानक बहुत ज्यादा इंपोर्ट करके ओवरडंप की शिकार हो चुकी है. अब ट्रंप का नया कदम उसके बिजनेस को डगमगा सकता है.
कतर में भी कही थी ट्रंप ने एपल को भारत में iPhone बनाने से रोकने की बात
पिछले दिनों कतर गए ट्रंप ने दोहा में बिजनेस मीटिंग के दौरान भी भारत में एपल आईफोन का निर्माण रोकने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि मैंने टिम कुक से कहा है कि मेरे दोस्त मैं आपसे बहुत अच्छी तरह पेश आ रहा हूं. आप 500 अरब डॉलर लेकर आ रहे हैं, लेकिन मैं सुन रहा हूं कि अब आप भारत में अपना प्रॉडक्शन बढ़ाने जा रहे हैं. मैं नहीं चाहता कि आप वहां iPhone बनाएं. आप भारत के बारे में ना सोचें, उसे अपने बारे में खुद सोचने दें. आप अमेरिका में iPhone बनाएं. ट्रंप की इस घोषणा के बावजूद टिम कुक ने कहा था कि कंपनी का भारत में प्रॉडक्शन बढ़ाने का प्लान पहले की तरह ही जारी रहेगा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.