नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
LIC की इस स्कीम से हर महीने कर सकते हैं 7000 रूपया की कमाई, यहां देखें सभी डिटेल
Yashasvi Jaiswal Century: ओवल में यशस्वी जायसवाल ने लगाया शतक, इन रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम
August Grah Gochar 2025: अगस्त आते ही चमक जाएगी इन 4 राशियों के लोगों की किस्मत, कदम चूमेगी सफलता
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा जल्द देने वाले हैं 'गुड न्यूज', कपिल के शो में कर दिया खुलासा!
Lionel Messi करेंगे 14 साल बाद भारत का दौरा, विराट-रोहित साथ खेलेंगे मैच; इतनी होगी टिकट की कीमत
ट्रेंडिंग
कुलदीप पंवार | May 20, 2025, 09:21 PM IST
1.टाइम मैगजीन ने चार कैटेगरी में बांटकर जारी की है लिस्ट
टाइम मैगजीन ने पहली बार दुनिया के 100 सबसे ज्यादा परोपकारी लोगों की लिस्ट जारी की है. इन लोगों का चयन चार कैटेगरी टाइटन्स, लीडर्स, ट्रेलब्लेजर्स और इनोवेटर्स में बांटकर किया गया है. इस लिस्ट में Microsoft के फाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates), दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट (Warren Buffett), इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉल कप्तान डेविड बेकहम (David Beckham) जैसे नाम भी शामिल हैं. दुनिया का सबसे बड़ा परोपकारी वॉल्टन परिवार को चुना गया है, जो कंज्यूमर रिटेल कंपनी वॉलमार्ट चलाता है. लिस्ट में दूसरे नंबर पर UAE का शाही परिवार और तीसरे नंबर पर कतर का शाही परिवार है.
2.इन भारतीयों को मिली है लिस्ट में जगह
टाइम मैगजीन ने दुनिया के 100 सबसे परोपकारी लोगों में भारत से रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और उनकी पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani), विप्रो (Wipro) के चेयरमैन अजीम प्रेमजी, जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ (Nikhil Kamath) को जगह दी है. इनके अलावा एक अन्य भारतीय आनंद गिरिधरदास हैं, जो भारतीय मूल के अमेरिकी पत्रकार और लेखक हैं.
3.किस भारतीय को किस कैटेगरी में दी गई है जगह
टाइम मैगजीन ने अंबानी दंपती को टाइटन्स कैटेगरी में शामिल किया है, जबकि अजीम प्रेमजी को भी इसी कैटेगरी में रखा गया है. निखिल कामथ को ट्रेलब्लेजर्स कैटेगरी में और आनंद गिरिधरदास को इनोवेटर्स कैटेगरी में रखा गया है.
4.अंबानी परिवार ने एक साल में दान किए हैं 407 करोड़ रुपये
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी को 'पॉवर कपल्स' कहा जाता है. इस पॉवर कपल के रिलायंस फाउंडेशन ने साल 2024 में 407 करोड़ रुपये दान किए हैं, जो भारत में सबसे बड़ा दान रहा है. मैगजीन ने उन्हें इस लिस्ट में शामिल करने की जानकारी देते हुए उनके कामों का ब्योरा भी दिया है.
5.10,000 युवाओं को दी है पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप
करीब 110 अरब डॉलर की संपत्ति रखने वाले अंबानी परिवार ने छात्रों को पढ़ने के लिए आर्थिक मदद देने, लोगों को नौकरी के लिए ट्रेनिंग देने, किसानों की मदद करने, ग्रामीण विकास कार्यक्रम चलाने, महिला सशक्तीकरण के कार्यक्रम चलाने जैसे काम किए हैं. उन्होंने अपने दान से लाखों लोगों की मदद की है. अंबानी फैमिली ने 10,000 युवाओं को पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप देने, 500 से अधिक स्कूलों में बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराने, 20 अस्पतालों का निर्माण कराने जैसे काम किए हैं.
6.नीता ने 1,00,000 से ज्यादा महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर
IPL टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के फाउंडेशन के जरिये नीता अंबानी (Nita Ambani) नवोदित खिलाड़ियों को भी आगे बढ़ाने में मदद कर रही हैं. नीता अंबानी ने स्किल ट्रेनिंग के जरिये 1,00,000 से ज्यादा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया है. रिलायंस फाउंडेशन ने 10,000 से ज्यादा किसानों को ग्रामीण इलाकों में पानी बचाने और सस्टेनेबल खेती करने के तरीके सिखाए हैं.