ट्रेंडिंग
वायरल वीडियो को अब तक 17 लाख लोग देख चुके हैं और 2 लाख 64 हजार लोगों ने वीडियो को लाइक किया है.
डीएनए हिंदी: भारतीय बॉलीवुड सॉन्ग्स देश में ही नहीं दुनिया भर में खूब पसंद किए जाते हैं. तभी तो कई विदेश सोशल मीडिया स्टार्स भी हिंदी बॉलीवुड सॉन्ग्स पर थिरकते नजर आते हैं. बहुत सारे विदेशी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं. फिलहाल तंजानिया के सोशल मीडिया सुपरस्टार किली पॉल (kili Paul) का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह हिंदी बॉलीवुड फिल्म का गाना गाते हुए दिख रहे हैं.
किली पॉल पहले से भारतीय बॉलीवुड सॉन्ग्स की लिप सिंक करते रहते हैं. वह इंस्टाग्राम पर लिप सिंक के वीडियो बनाते रहते हैं लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा है इसमें किली पॉल अपनी आवाज में गाना गाते नजर आ रहे हैं. किली पॉल वीडियो में शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की 2008 की फिल्म 'रब ने बना दी' का गाना 'तुझ में रब दिखता है' गा रहे हैं. किली पॉल ने वीडियो को घर में ही रिकॉर्ड किया है. वीडियो के बैकग्राउंड में बच्चे भी नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Viral News: दोस्त ने नहीं किया रिप्लाई तो जासूसी के लिए घर भेज दिया ड्रोन
किली पॉल ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है वीडियो के कैप्शन में लिखा है 'मुझे बताए कि क्या आपको मेरी आवाज की जरूरत है'. वीडियो को अब तक 17 लाख लोग देख चुके हैं और 2 लाख 64 हजार लोगों ने वीडियो को लाइक किया है.
यह भी पढ़ें: Video: राहुल गांधी ने स्कूली बच्चों के साथ लगाई दौड़, देखें किसने मारी बाजी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.