दुनिया के इन 5 देशों के पास है सबसे ज्यादा UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स! जानें कहां है भारत
कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
Sugar Remedy: इस पेड़ की पत्तियों में है ब्लड शुगर कंट्रोल करने की ताकत, जानें इस्तेमाल का तरीका
IND vs ENG: अगर ड्रॉ हुई भारत-इंग्लैंड सीरीज, तो कहां रखी जाएगी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी?
मुंबई से अहमदाबाद सिर्फ 127 मिनट में! भारत की पहली बुलेट ट्रेन को लेकर अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान
ट्रेंडिंग
मेरठ मर्डर केस के बाद से नीला ड्रम काफी सुर्खियों में है. अब इस नीले ड्रम को लेकर भोजपुरी गाना बनाया गया है, जिसे सुन लोगों का गुस्सा भड़क गया है.
भोजपुरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आए दिन ऐसे गाने बनते रहते हैं जो सुर्खियों में आ जाते हैं. कुछ लोगों को भोजपुरी गाने बहुत पसंद आते हैं. ये गाने अश्लीलता और डबल मीनिंग को लेकर अक्सर आलोचना का शिकार भी होते हैं. कई बार लोगों ने इन गानों के बोल को लेकर सवाल भी खड़े किए हैं लेकिन इस बार तो मामला काफी हैरान करने वाला है. भोजपुरी इंडस्ट्री में इस बार एक ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर गाना बनाया गया है कि इसे सुनने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है. ये मुद्दा मेरठ हत्याकांड से जुड़ा है, जिस पर अब भोजपुरी गाना बना है.
मेरठ हत्याकांड ने देशभर में सनसनी फैला दी है. हर कोई इस घटना से सहमा हुआ है. ये खबर किसी से छुपी नहीं है कि कैसे मु्स्कान ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या कर दी. हत्या के बाद शव के टुकड़े कर उसे नीले ड्रम में बंद कर सीमेंट से सील कर दिया और यही नीला ड्रम इस केस की पहचान बन गया, जो अब सुर्खियों में बना हुआ है. सोशल मीडिया पर ड्रम वाले भोजपुरी गाने का क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है. गाने में कलाकार नीला ड्रम लेकर डांस करते दिख रहे हैं. वहीं, अभिनेत्री हीरो को धमकी देते दिखाई दे रही है कि वो भी उसके टुकड़े करके ड्रम में भर देगी. इंटरनेट पर जिस गाने का क्लिप वायरल हो रहा है उसे गोल्डी यादव ने स्वर दिया है. गाने का नाम है – ड्रम में राजा.
Bhojpuri singers don't even spare murder cases! 😭 pic.twitter.com/qNPsYmOq2x
— PuNsTeR™ (@Pun_Starr) April 9, 2025
गाना सुनने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है. पब्लिक इसे मृतक के प्रति असंवेदनशीलता और घटना के प्रति अपमानजनक बता रही है. सोशल मीडिया पर मांग की जा रही है कि ऐसे गानों पर सख्त कार्रवाई की जाए. वीडियो पर कमेट करते हुए एक यूजर ने लिखा- किसी की हत्या का मजाक बनाना भी अपने आप में अपराध होना चाहिए. ऐसा कंटेंट बनाने वालों को भी सजा मिलनी चाहिए. ये हिंसी को बढ़ावा देने जैसा है. दूसरे यूजर ने लिखा- ये संवेदनशीलता की सारी हदें पार कर गया है. सरकार इसपर कोई एक्शन क्यों नहीं लेती.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.