Bihar SSC CGL Vacancy 2025: BSSC ने 1481 पदों पर निकाली वैकेंसी, 18 अगस्त से भरें फॉर्म
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, लंबे समय से अस्पताल में थे भर्ती
FASTag Annual Pass: 15 अगस्त से शुरू होगी एनुअल पास की सुविधा, जानें लेने का तरीका और कितनी होगी बचत
कैमिकल हेयर कलर को छोड़िए, इस एक पौधे के तने और पत्ते से सफेद बाल हमेशा के लिए होंगे काले
इन राशियों के लोग खेल में रखते हैं खास रुचि, खूब पाते हैं नाम और शौहरत
टेक-ऑटो
Kusum Lata | Jun 10, 2025, 03:02 PM IST
1.iPhone to get a new look
iOS 26 में iPhone की स्क्रीन का लुक बदल जाएगा. नया स्क्रीन पहले से ज्यादा एक्सप्रेसिव होगा. इसमें लिक्विड ग्लास फीचर होगा, जिससे कॉन्टेंट पर आप ज्यादा बेहतर तरीके से फोकस कर पाएंगे. नेविगेशन और कंट्रोल को लेकर नए ऑप्शंस जोड़ गए हैं. यह डिजाइन होम स्क्रीन और लॉक स्क्रीन को ज्यादा पर्सनल बनाने में यूज़र की मदद करेगा. स्क्रीन को कस्टमाइज़ करना आसान होगा.
2.Apple intelligence to power your iPhone
ऐपल इंटेलिजेंस से iPhone के इस्तेमाल का अनुभव बेहतर होगा और फोन यूज़ करना पहले से ज्यादा आसान होगा. मैसेज, फेसटाइम में लाइव ट्रांसलेशन का इस्तेमाल कर सकेंगे. ऑडियो और टेक्स्ट दोनों को लाइव ट्रांसलेट कर सकेंगे. यह कम्युनिकेशन को बेहतर और ज्यादा सुरक्षित बनाएगा. ऐपल इंटेलिजेंस के साथ विजुअल इंटेलिजेंस का फीचर भी मिलेगा, जिससे आप अपनी स्क्रीन पर दिख रही चीज़ों के बारे में गूगल, चैटजीपीटी से पूछ पाएंगे. नए शॉर्टकट फीचर्स हैं, जेनमोजी इंट्रोड्यूस किए गए हैं. इसके साथ ही ऑर्डर ट्रैकिंग भी बेहतर होगी.
3.Features for Uninturupted connection
आप बिना किसी इंटरप्शन के अपने करीबियों जुड़े रह पाएं ये सुनिश्चित करने के लिए ऐपल फेवरिट, रीसेंट और वॉइसमेल को एक जगह पर ले आया है. वॉइसमेल के साथ कॉल स्क्रीनिंग का फीचर ऐड किया गया है, ताकि यूजर तय कर पाएं कि वो कॉल उठाना चाहते हैं या नहीं. इसका फायदा अननोन नंबरों से कॉल आने पर मिलेगा. इसी तरह अननोन नंबरों से आने वाले मैसेजेस को भी यूजर्स स्क्रीन कर सकते हैं, इससे वो ये तय कर पाएंगे कि उनके कॉन्वरसेशन लिस्ट में कौन रहेगा और कौन नहीं. मैसेज में आप कस्टम बैकग्राउंड लगा पाएंगे. इसके साथ ही आप मैसेज में पोल भी पोस्ट कर सकते हैं, पोल को लेकर आप ऐपल इंटेलिजेंस का सुझाव भी ले सकते हैं.
4.Enhancements to CarPlay, Apple Music
कार चलाते समय iPhone के इस्तेमाल को ज्यादा बेहतर और सुरक्षित बनाने के लिए कारप्ले फीचर में कुछ बदलाव किए गए हैं. इनकमिंग कॉल के लिए कॉम्पैक्ट व्यू का इस्तेमाल कर सकते हैं.इसके साथ ही ऐपल म्यूजिक, मैप और वॉलेट ऐप्स में भी अपडेट किया गया है. ऐपल म्यूजिक में लीरिक्स ट्रांसलेशन का फीचर ऐड किया गया है.
5.iOS 26: Do not install right away
एक्सपर्ट्स का सुझाव है कि अभी ऐप को डाउनलोड करना थोड़ा रिस्की हो सकता है. बीटा वर्जन ऐप डेवलपर्स और टेस्टर्स के लिए होता है. बीटा वर्जन में ये चेक किया जाता है कि सबकुछ पूरी तरह ठीक है या नहीं, दिक्कत होने पर उसमें सुधार किए जाते हैं. तो अगर आप अपने प्राइमरी फोन में बीटा वर्जन इंस्टॉल कर लेते हैं तो हो सकता है कि फोन आपकी उम्मीद के अनुरूप न चले, ये भी हो सकता है कि जैसा वादा है वैसे ही बढ़िया चले, लेकिन रिस्क क्यों लेना. तो बीटा वर्जन के चक्कर में पड़ने की जगह आप नॉर्मल वर्जन के रिलीज़ होने का इंतज़ार कर सकते हैं.