टेक-ऑटो
मोहम्मद साबिर | Jul 28, 2025, 06:20 PM IST
1.ये हैं flipkart freedom sale 2025 के बंपर ऑफर
इस बार flipkart अपनी नई सेल freedom sale 2025 कुल 78 एक्सक्लूसिव डील्स होंगी. इस लिस्ट में इलेक्ट्रॉनिक्स, पर्सनल केयर, फैशन, होम अप्लायंसेज में डिस्काउंट्स मिलेगा.
2.ये हैं flipkart freedom sale 2025 के बंपर ऑफर
इस बार flipkart अपनी नई सेल freedom sale 2025 कुल 78 एक्सक्लूसिव डील्स होंगी. इस लिस्ट में इलेक्ट्रॉनिक्स, पर्सनल केयर, फैशन, होम अप्लायंसेज में डिस्काउंट्स मिलेगा.
3.सेल में मिलेगी स्पेशल डील
flipkart freedom sale 2025 में आपके लिए 6 स्पेशल डील्स भी होंगी. इसमें 78 hours Freedom Deal, bumper hours, tick tock deals, price points, rush hours और exchange hours हैं, जिससे आप अपनी खरीददारी को अच्छा मना सकते हैं.
4.कब से शुरू होगी flipkart freedom sale 2025?
स्वतंत्रता दिवस 2025 के मौके पर फ्लिपकार्ट अपने यूजर्स के लिए बंपर ऑफर ला रहा है. 1 अगस्त से flipkart freedom sale 2025 चालू होगी.
5.VIP और flipkart plus पहले मिलेगा मौका
खास बात ये है कि flipkart freedom sale 2025 में VIP और flipkart plus को भारी छूट मिलेगी. दरअसल, उन्हें सेल से 24 घंटे पहले एक्सक्लूसिव एक्सेस मिलेगा. इससे उनके पास सबसे पहले बेस्ट डील्स होंगी, जिसका वो सबसे पहले लाभ उठा सकेंगे.
6.मिलेगा बंपर कैशबैक
अगर आपको भी flipkart freedom sale 2025 में बंपर कैशबैक चाहिए, तो आपके इन बातों का ध्यान रखना होगा. Flipkart Axis Bank के कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा. वहीं फ्लिपकार्ट प्लस वाले यूजर्स को ट्रांजेक्शन पर 15 प्रतिशत तुरंत डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा SUPERCOINS भी मिलेंगे, जिससे 10 प्रतिशत छूट मिलेगी.