Bihar SSC CGL Vacancy 2025: BSSC ने 1481 पदों पर निकाली वैकेंसी, 18 अगस्त से भरें फॉर्म
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, लंबे समय से अस्पताल में थे भर्ती
FASTag Annual Pass: 15 अगस्त से शुरू होगी एनुअल पास की सुविधा, जानें लेने का तरीका और कितनी होगी बचत
कैमिकल हेयर कलर को छोड़िए, इस एक पौधे के तने और पत्ते से सफेद बाल हमेशा के लिए होंगे काले
इन राशियों के लोग खेल में रखते हैं खास रुचि, खूब पाते हैं नाम और शौहरत
टेक-ऑटो
Apple जल्द ही अपना पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च कर सकता है. सूत्रों के मुताबिक ये फोन 2026 में लॉन्च किया जाएगा.
Apple अपने प्रोडक्ट्स के लिए आए दिन चर्चों में बना रहता है. Samsung के इस सेगमेंट में एंट्री के बाद अब अब तक कई चीनी ब्रांड्स अपने फोल्ड और फ्लिप फोन्स को लॉन्च कर चुके हैं.सूत्रों के मुताबिक, अब एप्पल भी 2026 में फोल्डेबल फोन लॉन्च कर सकता है. फोल्डेबल iPhone के बारे में कुछ जानकारियां सामने आने लगी हैं. हाल ही में पॉपुलर Apple एनालिस्ट Ming Chi-Kuo ने Medium पर एक ब्लॉग शेयर किया है. इसमें Apple के पहले foldable iPhone को लेकर डिटेल जानकारी दी गई है.
फोल्डेबल iPhone के बारे में कुछ जानकारियां सामने आ रही हैं. Apple के बारे में ये कहा जाता है कि वो नए प्रोडक्ट्स लाने में समय लेता है, लेकिन जब मार्केट में आ जाता है तो अलग ही ट्रेंड सेट कर देता है. अगर आप भी आईफोन फैन हैं तो आपके लिए नई और गुड न्यूज है. एनलिस्ट मिंग-ची कुओ ने ऐपल के आने वाले फोल्डेबल आईफोन के संभावित लॉन्च टाइमलाइन, लीक हुए फीचर्स, डिजाइन और कीमत के बारे जानकारी दे दी है.
जानकारी के अनुसार, फोल्डेबल आईफोन को बुक-स्टाइल डिजाइन में पेश किया जाएगा, जिसकी डिस्प्ले में क्रीज काफी कम होगी. डिसप्ले की बात करें तो, इसका इनर डिस्प्ले 7.8 इंच और आउटर डिस्प्ले 5.5 इंच का होगा.
एपल के इस डिवाइस की थिकनेस फोल्ड होने पर 9mm से 9.5mm और खोलने पर 4.5mm से 4.8mm होगी. एपल के इस फोन का केस टाइटेनियम अलॉय का होगा.
ऐपल का फोल्डेबल फोन सस्ता तो नहीं होने वाला है. ऐपल अपने महंगे प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है. ऐसे में इस प्रोडक्ट की शुरुआती कीमत करीबी 1,74,000 रुपये से हो सकती है.
बैटरी की बात करें तो फोल्डेबल आईफोन में हाई-डेंसिटी बैटरी सेल का इस्तेमाल किया जाएगा. संभव है कि यही आईफोन 17 में दिया जा सकता है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.