धर्म
चारधाम यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं से रुद्रप्रयाग पुलिस ने केदारनाथ यात्रा रोकने की अपील की है. इसकी वजह यहां मूसलाधार बारिश के चलते रास्तों में भारी मलबा और चट्टानों का गिरना है, जिसे हटाने का काम किया जा रहा है. इसी के बाद यात्रा को फिर से शुरू किया जाएगा.
Char Dham Yatra: उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा में से एक धाम पर जाने से रोक लग गई है. इसकी वजह इस धाम जाने वाला रास्ता प्रकृति की चपेट में आ गया है. यहां 14 जून की रात से ही मूसलाधार बारिश हो रही है. इसकी वजह से केदारनाथ की तरफ जाने वाला मार्ग बुरी तरह प्रभावित हो गया है. ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए हेलिकॉप्टर से लेकर पैदल मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा पर रोक लगा दी गई है.
दरअसल, केदारनाथ में लगातार मूसलाधार बारिश के साथ ही जंगलचट्टी के पास एक छोटी नदी में अचानक से उफान आ गया. इसके चलते मलबा और चट्टाने केदारनाथ के पैदल मार्ग के बीच गिर गई. इसकी वजह से रास्ता बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. लोगों की सुरक्षा और उन्हें कोई कठिनाई न हो, इसे देखते हुए सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम जाने वाले रास्ते पर श्रद्धालुओं की यात्रा को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. पुलिस ने यह भी आश्वस्त किया है कि जो श्रद्धालु सड़क क्षतिग्रस्त होने से पहले केदारनाथ धाम के लिए रवाना हो चुके थे, उनकी प्रभावी सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है. वहीं इस दौरान हेलिकॉप्टर सेवाएं भी बंद रहेंगी.
रुद्रप्रयाग पुलिस ने यात्रा को रोकने के साथ ही श्रद्धालुओं से केदारनाथ न पहुंचने की अपील की है. उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की. यहां श्रद्धालुओं से अपील की गई है, वे जहां भी वहीं सुरक्षित रहें. आसपास के होटल और धर्मशालाओं में सुरक्षित स्थलों पर ठहरें. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए अभी रास्ते को साफ किया जाता रहा है. इस काम में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगी हुई हैं. इसबीच किसी को परेशानियों का सामना न करना पड़े. इसे देखते हुए केदारनाथ की हेलिकॉप्टर के साथ ही पैदल यात्रा को रोक दिया गया है. पुलिस ने श्रद्धालुओं से अग्रिम आदेशों तक सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम जाने वाली पैदल यात्रा स्थगित रखने का आग्रह किया है.
आपको बता दें कि रुद्रप्रयाग जिले में रविवार तड़के हेलिकॉप्टर से केदारनाथ जा रहे 7 श्रद्धालुओं की हेलिकॉप्टर हादसे में मौत हो गई. इनमें एक बच्चा भी शामिल था. हादसे के तुरंत बाद चारधाम यात्रा मार्ग पर हेलिकॉप्टर सेवाओं को दो दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से