Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
LIC की इस स्कीम से हर महीने कर सकते हैं 7000 रूपया की कमाई, यहां देखें सभी डिटेल
Yashasvi Jaiswal Century: ओवल में यशस्वी जायसवाल ने लगाया शतक, इन रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम
August Grah Gochar 2025: अगस्त आते ही चमक जाएगी इन 4 राशियों के लोगों की किस्मत, कदम चूमेगी सफलता
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा जल्द देने वाले हैं 'गुड न्यूज', कपिल के शो में कर दिया खुलासा!
लाइफस्टाइल
Vegetables Can Be Cooked In An Iron Pan: आज हम आपको 7 ऐसी सब्जियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें हमेशा लोहे की कढ़ाही में ही पकाना चाहिए. इससे इनका स्वाद बढ़ता है और ये सेहत के लिहाज से भी काफी ज्यादा फायदेमंद माने जाते हैं...
7 Vegetables Can Be Cooked In An Iron Pan Or Kadhai- खाना पकाने के लिए लोहे की कढ़ाही का इस्तेमाल सदियों से होता आ रहा है, इसमें पका खाना न केवल टेस्टी होता है बल्कि सेहत के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. यही वजह है कि बड़े-बुजुर्ग कुछ सब्जियों को लोहे की कढ़ाही में पकाने की सलाह देते हैं. ऐसे में आज हम आपको 7 ऐसी ही सब्जियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें हमेशा लोहे की कढ़ाही में ही पकाना चाहिए. इससे खाने का स्वाद तो बढ़ता ही है साथ ही सेहत को कई जबरदस्त फायदे मिलते हैं तो आइए जानते हैं इन स्पेशल सब्जियों के बारे में...
अगर आपको भरवां करेले बनाना हो या फिर करेले की सब्जी पकानी हो तो इन दोनों ही चीजों को लोहे की काढ़ाही में ही पकाएं, बता दें कि करेले की कड़वाहट को कम करने और आयरन कंटेंट बढ़ाने के लिहाज से एकदम परफेक्ट माना जाता है.
यह भी पढ़ें: Sleep Deprived Country: 6 घंटे से कम की नींद लेते हैं 60 फीसदी भारतीय, इन गंभीर बीमारियों का बढ़ रहा रिस्क
इसके अलावा भिंडी की सूखी सब्जी बनाने के लिए लोहे की कढ़ाही सबसे अच्छी मानी जाती है क्योंकि इसमें भिंडी चिपकती नहीं और इसका कुरकुरापन बरकरार रहता है. लोहो की कढ़ाही में बनी भिंडी की सब्जी का टेस्ट बढ़िया आता है.
इसके अलावा लौकी की सब्जी भी कढ़ाही में ही पकाना चाहिए, इसमें नमी और पानी की भरपूर मात्रा होती है, जिसकी वजह से इसे लोहे की कढ़ाही में ही धीरे-धीरे लुक करके पकाने की सलाह दी जाती है, इससे फ्लेवर और पोषक तत्व दोनों बढ़ जाते हैं.
इसके अलावा आलू शिमला मिर्च की सब्जी, बैंगन की सब्जी या भर्ता, मेथी की सब्जी, आलू फ्राई हमेशा लोहे की कढ़ाही में बनानी चाहिए, यह सेहत के लिहाज से काफी ज्यादा फायदेमंद मानी जाती है और टेस्टी भी खूब होती है.
(Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.