भारत
बांदा में गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के एक और करीबी के घर पर चला बुलडोजर. बांदा में मुख्तार के करीबी इफ्तिखार पर योगी सरकार ने की कार्रवाई. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल और PWD अधिकारी मौजूद रहे. सूत्रों के अनुसार इसके बाद इफ्तिखार के भाई हाजी रफीकुस्मद पर भी एक्शन हो सकता है. इससे पहले मुख्तार के करीबी कमलेश सिंह के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला था.