Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
LIC की इस स्कीम से हर महीने कर सकते हैं 7000 रूपया की कमाई, यहां देखें सभी डिटेल
Yashasvi Jaiswal Century: ओवल में यशस्वी जायसवाल ने लगाया शतक, इन रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम
August Grah Gochar 2025: अगस्त आते ही चमक जाएगी इन 4 राशियों के लोगों की किस्मत, कदम चूमेगी सफलता
भारत
Indigo Flight सूरत एयरपोर्ट से उड़ान भरने की तैयारी चल रही थी. इसी दौरान मधुमक्खियो के झुंड ने विमान को घेर लिया. इसके बाद उन्हें हटाने में एयरपोर्ट स्टाफ को बेहद मशक्कत का सामना करना पड़ा है.
Indigo News: गुजरात के सूरत से जयपुर जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट करीब एक घंटा तक एयरपोर्ट पर ही अटकी रही. फ्लाइट के देरी से उड़ान भरने का कारण भी ऐसा रहा, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल मधुमक्खियों के झुंड ने विमान पर हमला बोल दिया, जिसके चलते पायलट उसका जेट इंजन ऑन ही नहीं कर पाए. करीब 1 घंटे तक मधुमक्खियों को उड़ाने के लिए तरह-तरह के तरीके आजमाए गए. मधुमक्खियों के हटने के बाद विमान का इंजन स्टार्ट हुआ और जयपुर के लिए रवाना हो गया. इस दौरान सभी यात्री विमान के अंदर ही फंसे हुए बैठे रहे.
4.20 का था समय, 5.26 पर उड़ा विमान
इंडिगो की सूरत-जयपुर फ्लाइट को सोमवार शाम 4.20 बजे उड़ान भरनी थी. विमान में यात्रियों का सामान लोड किया जा रहा था. सारे यात्री अंदर बैठ चुके थे. इसी दौरान कहीं से मधुमक्खियों का झुंड आया और खुले हुए लगेज डोर पर बैठ गया. इसके चलते इंडिगो का Airbus A320 Aircraft करीब 1 घंटा देरी से शाम 5.26 बजे ही जयपुर के लिए उड़ान भर सका.
'बेटिकट यात्रियों' को हटाने में हुई खासी मशक्कत
सूरत एयरपोर्ट (Surat Airport) के स्टाफ ने विमान पर सवार हो गए 'बेटिकट यात्रियों' के इस झुंड को हटाने में खासी मशक्कत की. धुआं जलाकर उन्हें भगाने की कोशिश की गई, लेकिन यह कवायद काम नहीं आई. इसके बाद फायर डिपार्टमेंट को बुलाया गया, जिसने फायर इंजन ट्रक लाकर विमान के लगेज डोर पर पानी की तेज बौछार मारी. इसके बाद मधुमक्खियों का झुंड दरवाजे के पास से हटा और सामान लोड किया जा सका. इस सारी कवायद में फ्लाइट करीब एक घंटा लेट हो गई.
इंडिगो ने कही है ये बात
इंडिगो प्रवक्ता ने इस घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा,'फ्लाइट 6E-784 सूरत-जयपुर मधुमक्खी की घटना के कारण देरी हुई है. यह ऐसी घटना थी, जो हमारे बस में नहीं थी. इसलिए फ्लाइट को क्लियरेंस के बाद उड़ान भरने का मौका दिया गया है. इस मामले में स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल फॉलो किए गए हैं.'
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.