भारत
Gopal Khemka Murder Case: बिहार के बड़े कारोबारी गोपाल खेमका की पटना में सरेआम गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी, जिसे लेकर नीतीश कुमार की सरकार को विपक्षी दलों ने निशाने पर ले रखा है.
Gopal Khemka Murder Case: बिहार पुलिस ने मंगलवार को सुबह-सुबह एक बड़ा कारनामा कर दिया है. मशहूर कारोबारी गोपाल खेमका के मर्डर केस में बिहार पुलिस की एसटीएफ ने एक आरोपी को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. पुलिस एनकाउंटर में मारे गए आरोपी की पहचान विकास उर्फ राजा के तौर पर की गई है, जो अवैध हथियारों का सप्लायर बताया गया है. बिहार पुलिस ने गोपाल खेमका को गोली मारने वाले दो शूटर्स को सोमवार को गिरफ्तार किया था. इन शूटर्स की निशानदेही पर मर्डर में इस्तेमाल किए गए हथियार बरामद कराने के लिए मंगलवार सुबह एसटीएफ टीम गई थी. एसटीएफ अधिकारियों के मुताबिक, हथियार बरामद करने के लिए राजा को सरेंडर होने को कहा गया,लेकिन उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. इसके बाद जवाबी फायरिंग में वह मारा गया है.
पटना में दमैया घाट के पास हुआ है एनकाउंटर
ANI ने पटना पुलिस के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा के हवाले से बताया कि एसटीएफ और राजा के बीच मंगलवार सुबह 2.45 बजे दमैया घाट के पास आपसी फायरिंग हुई थी. मालसलामी पुलिस स्टेशन इलाके में हुए एनकाउंटर में राजा पुलिस की गोली से ढेर हो गया. मौके पर पुलिस ने एक पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं. राजा के शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज (Nalanda Medical College) भेजा गया है. पुलिस ने इस केस में एक अहम आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बारे में डीआईज और पटना एसएसपी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देंगे.
घर के बाहर हुई थी गोपाल खेमका की हत्या
उद्योगपति गोपाल खेमका की 4 जुलाई की देर रात हत्या कर दी गई थी. खेमका को पटना के गांधी मैदान इलाके में उनके घर के बाहर ही गोलियों से भून दिया गया था. उन्होंने इससे पहले धमकी मिलने की जानकारी पुलिस को दी थी और अपने परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की थी. इसके चलते विपक्ष दलों ने इस हत्या को लेकर नीतीश कुमार की सरकार को निशाने पर ले रखा है.
रेकी के बाद हुई थी खेमका की हत्या
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पटना पुलिस ने सोमवार को गोपाल खेमका को गोली मारने वाले शूटर उमेश को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे 3.5 लाख रुपये में हत्या की सुपारी दी गई थी. हत्या के लिए उमेश यादव ने एक सप्ताह तक खेमका की रेकी करने के बाद सुबह के समय उन्हें गोलियों से भून दिया था. सूत्रों के मुताबिक, उमेश ने हत्या कराने का मास्टरमाइंड अशोक शाह को बताया है. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि शाह और खेमका की क्या दुश्मनी थी. पुलिस इसकी जांच कर रही है. खेमका की हत्या की FIR उनके बेटे गौरव खेमका ने दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि साल 2018 में मेरे भाई गुंजन खेमका की हत्या के बाद से ही पूरा परिवार डरा हुआ रहता था. उन्होंने सरकार से अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी मांग की है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.