दुनिया के इन 5 देशों के पास है सबसे ज्यादा UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स! जानें कहां है भारत
कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
Sugar Remedy: इस पेड़ की पत्तियों में है ब्लड शुगर कंट्रोल करने की ताकत, जानें इस्तेमाल का तरीका
IND vs ENG: अगर ड्रॉ हुई भारत-इंग्लैंड सीरीज, तो कहां रखी जाएगी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी?
मुंबई से अहमदाबाद सिर्फ 127 मिनट में! भारत की पहली बुलेट ट्रेन को लेकर अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान
भारत
Metro Train Timings Update: दिवाली वाले दिन आखिरी मेट्रो ट्रेन के चलने का समय बदला गया है. हालांकि सुबह ट्रेन चलने का समय बरकरार रखा गया है.
डीएनए हिंदी: Delhi Metro Timings- दिवाली के दिन सभी त्योहार की मस्ती में डूबे होते हैं. ऐसे में दिल्ली मेट्रो के कर्मचारी भी अपनों के साथ त्योहार का थोड़ा लुत्फ ले सकें, इसके लिए दिल्ली मेट्रो की ट्रेन टाइमिंग में दिवाली वाले दिन के लिए थोड़ी सी तब्दीली की गई है. इस तब्दीली की घोषणा दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने बुधवार शाम को कर दी है. DMRC ने दीयों के त्योहार दीपावली वाले दिन के लिए रात में आखिरी ट्रेन के चलने के समय में बदलाव किया है. हालांकि सुबह ट्रेन मिलने के समय में कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है यानी सुबह के समय मेट्रो ट्रेन पुरानी टाइमिंग्स पर ही चलेंगी.
रात 10 बजे चलेगी टर्मिनल स्टेशन से आखिरी मेट्रो
DMRC के मुताबिक, दिवाली के दिन यानी 12 नवंबर को आखिरी मेट्रो ट्रेन अपने टर्मिनल स्टेशन (शुरुआती स्टेशन) से रात 10 बजे रवाना होगी. यह आदेश दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों और सेक्शनों पर लागू होगा. साथ ही एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की आखिरी सेवा भी रात 10 बजे ही रवाना होगी. बता दें कि सामान्य दिनों में टर्मिनल स्टेशन से आखिरी मेट्रो ट्रेन 11.59 बजे निकलती है.
दिन के समय में नहीं है कोई बदलाव
मेट्रो ट्रेन सेवाओं में आगामी रविवार यानी दिवाली के दिन महज आखिरी ट्रेन टाइमिंग को लेकर ही बदलाव किया गया है. इससे पहले दिन में या रविवार सुबह के समय ट्रेन टाइमिंग में कोई बदलाव नहीं होगा. DMRC के मुताबिक, रविवार सुबह भी मेट्रो ट्रेन पूर्व निर्धारित समय यानी 6 बजे से चलना शुरू हो जाएंगी. एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के लिए यह समय आम दिनों की तरह सुबह 4.45 बजे का ही रहेगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.