दुनिया के इन 5 देशों के पास है सबसे ज्यादा UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स! जानें कहां है भारत
कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
Sugar Remedy: इस पेड़ की पत्तियों में है ब्लड शुगर कंट्रोल करने की ताकत, जानें इस्तेमाल का तरीका
IND vs ENG: अगर ड्रॉ हुई भारत-इंग्लैंड सीरीज, तो कहां रखी जाएगी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी?
मुंबई से अहमदाबाद सिर्फ 127 मिनट में! भारत की पहली बुलेट ट्रेन को लेकर अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान
भारत
राजस्थान के सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र गुढ़ा अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं. अब उनसे जुड़ा एक और केस सामने आया है.
डीएनए हिंदी: राजस्थान सरकार के सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा (Rajendra Singh Gudha) बुरे फंसे हैं. राजेंद्र सिंह गुढ़ा समेत 3 लोगों के खिलाफ अपहरण और मारपीट का केस दर्ज हुआ है. मंत्री पर जबरन हस्ताक्षर कराने का केस दर्ज कराया गया है. उन पर एक शख्स ने गंभीर आरोप लगाए हैं.
नीम का थाना कस्बे में प्रताप नगर के रहने वाले दुर्गा सिंह ने दर्ज रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि 27 जनवरी को दोपहर 12 बजे मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने उनके पास फोन कर गाली गलौज कर धमकी दी. मामले को लेकर दुर्गा सिंह ने बताया कि वह ककराना ग्राम पंचायत से वार्ड पंच भी है.
दुर्गा सिंह ने कहा, 'पिछले महीने, मुझे राजेंद्र सिंह गुढा का फोन आया और उन्होंने बताया कि मैं नीम का थाना में हूं. इसके बाद वह मुझे अपनी कार में ले गए और कहा कि हम तुम्हें राजनीति सिखाएंगे. फिर हाथ तोड़ दिया.'
Delhi Violence: शरजील इमाम जामिया हिंसा मामले में बरी, CAA प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ बयान देने का था आरोप
क्या-क्या हैं मंत्री पर आरोप?
मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा पर गंभीर आरोप हैं. उन्होंने कथित तौर पर फोन पर धमकी दी थी. इसके बाद मंत्री गुढ़ा और उनके पीए कृष्ण सिंह 12 बजे उसके पास आए और उनके साथ मंडावरा के रहने वाले विमला कवर और अन्य लोग भी थे. इन लोगों ने उनसे गाली-गलौज की और सरकारी गाड़ी में बैठा कर उदयपुरवाटी के गिरावड़ी गांव ले लाए. जहां मंत्री ने उदयपुरवाटी थाना अधिकारी को फोन पर उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने के लिए कहा.
Rajasthan | FIR filed against state min Rajendra Singh Gudha in alleged case of kidnapping
Last month, I received call from Rajendra Singh Gudha & told him I'm in Neem Ka Thana. After that he took me in his car & said 'we'll teach you politics', said complainant Durga Singh(3.2) pic.twitter.com/TsvWsz69o2— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 4, 2023
अमेरिका के ऊपर उड़ा एक और चीनी जासूसी गुब्बारा, परेशान बाइडेन सरकार के विदेश मंत्री ने टाला चीन दौरा
क्या है मंत्री का जवाब?
राजेंद्र सिंह ने अपने खिलाफ लगे आरोपों पर कहा है, 'मंडावर की एक महिला की बेटी की शादी थी जिसके लिए मैंने उसे पैसे दिए थे. उस आदमी ने उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया. उसी को लेकर मैं नीम का थाना गया. वह खुद कार में बैठा था और उसका हाथ पहले ही फ्रैक्चर हो चुका था. किसी मंत्री के खिलाफ ऐसे झूठे मामले दर्ज नहीं होने चाहिए.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.