भारत
Gopal khemka murder case: बिहार के गोपाल खेमका मर्डर केस में पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. इस मर्डर के बाद लगातार सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कौन है जो खेमका परिवार पीछे पड़ा हैं.
Gopal khemka murder case: बिहार के जाने-माने व्यापारी गोपाल खेमका की सरेआम हत्या के बाद से चारों तरफ सनसनी फैली हुई है. पुलिस इस मामले में सुराग तलाशने में जुटी हुई है और जगह-जगह छापेमारी कर रही हैं. वहीं दूसरी तरफ कातिल अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा हैं. सवाल यह है कि आखिर गोपाल खेमका के परिवार को कौन खत्म करना चाहता है? दरअसल ये सवाल इसलिए भी जरूरी हो जाता है क्योंकि बीते 6 साल में खेमका परिवार में ये दूसरी घटना हैं. आज से 6 साल पहले इसी तरह गोपाल खेमका के बेटे की हत्या हुई थी.
खेमका परिवार को लगी किसकी नजर
पुलिस को हर बार एक ही बात परेशान कर रही है कि आखिर कौन है जो एक-एक करके खेमका परिवार के को लोगों के मार रहा है. दूसरी तरफ पुलिस ये भी तय कर रही है कि परिवार की किसी से दुश्मनी तो नहीं है और न ही किसी से कोई पुराना विवाद रहा हैं. इसके बावजूद भी हर कुछ साल बाद परिवार के एक व्यक्ति की हत्या कर दी जाती है.
हाथ धोकर खेमका परिवार के पीछे पड़ा-आरोपी
साल 2018 में गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की हत्या हाजीपुर में कर दी गई थी. इससे पहले उनके छोटे बेटे डॉ. गौरव खेमका पर कदमकुआं थानांतर्गत उनके अस्पताल के समीप गोलियों से हमला किया गया. उस दौरान उनकी जान बाल-बाल बची थी. गोपाल खेमका के बड़े भाई विजय खेमका पर 1999 में जानलेवा हमला हुआ था. ये सभी आंकड़े दर्शाते हैं कि हो न हो कोई हाथ धोकर खेमका परिवार के पीछे पड़ा हैं.
संयोग या साजिश
गोपाल खेमका की मां की चीत्कार ने सभी को हैरान करके रख दिया है. उन्होंने कहा हैं कि ‘पहले जवान पोता फिर बेटा चला गया. मेरा परिवार उजड़ गया. इस उम्र में आंखों के सामने यह देखना पड़ रहा है. मारवाड़ी भाइयों की सुरक्षा के लिए कुछ किया जाए, हमारा उद्धार कीजिए.’ इसे साजिश कहे या संयोग पर गोपाल खेमका के बेटे की हत्या इसी तरीके से हुई है. आरोपी दोपहर करीब 11:30 बजे हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री के गेट के बाहर बाइक लगाकर बैठा अपराधी बेटे के आने का इंतजार कर रहा था। उनके पहुंचते ही उसने गोली मार दी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.