Twitter
Advertisement

Joe Root Century: ब्रूक के बाद जो रूट का शतक, दांव पर लगा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड; संगकारा को भी पछाड़ा

जब टीचर ने पूछा, फोन क्यों नहीं देखना चाहिए? बच्चों ने दिए ऐसे जवाब, सुनकर हैरान रह जाएंगे आप! Video Viral

IND vs ENG: कैच पकड़ने के बाद कैसे मिला हैरी ब्रूक को छक्का? सिराज की एक गलती से हारेगी टीम इंडिया, मांगनी पड़ी माफी

दुनिया के इन 5 देशों के पास है सबसे ज्यादा UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स! जानें कहां है भारत

कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर

एक्ट्रेस संगीता बिजलानी ने TIGP 2025 ब्यूटी क्वीन्स को पहनाया ताज, जानें टीन से लेकर मिस और मिसेज इंडिया का ताज किसके सिर सजा? 

दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस

Sugar Remedy: इस पेड़ की पत्तियों में है ब्लड शुगर कंट्रोल करने की ताकत, जानें इस्तेमाल का तरीका

IND vs ENG: अगर ड्रॉ हुई भारत-इंग्लैंड सीरीज, तो कहां रखी जाएगी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी?

मुंबई से अहमदाबाद सिर्फ 127 मिनट में! भारत की पहली बुलेट ट्रेन को लेकर अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान

पाकिस्तान के गिरफ्त से लौटे BSF जवान ने पत्नी को बताया 21 दिनों तक कैसे प्रताड़ित करता रहा दुश्मन देश

BSF jawan hellish torture story in pak custody: गलती से सीमा पार कर पाकिस्तान चले गए भारतीय सैनिक पूर्णम कुमार शाह को 21 दिनों तक यातनाएं दी गईं थीं. युद्ध विराम के बाद रिहा हुए एक बीएसएफ जवान ने पाकिस्तान में अपने साथ हुई नर्क भरी प्रताड़ना का खुलासा किया है.

Latest News
पाकिस्तान के गिरफ्त से लौटे BSF जवान ने पत्नी को बताया 21 दिनों तक कैसे प्रताड़ित करता रहा दुश्मन देश

BSF जवान पूर्णम का खुलासा- नर्क की तरह बीते 21 दिन

पाकिस्तान ने भारतीय सैनिक पूर्णम कुमार शाह को 21 दिनों तक प्रताड़ित किया गया था, जब वह गलती से सीमा पार कर पाकिस्तान में चले गए थे. पूर्णम कुमार शाह को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ जवानों और अधिकारियों की तैनाती के बारे में जानकारी देने के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया. क्या कुछ इन 21 दिनों में बीएसएफ जवान पूर्णम ने झेला, वह सब बयां कर दिया है.
   
पहलगाम हमले के अगले दिन 23 अप्रैल को पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में कार्यरत बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शाह गलती से सीमा पार कर गए. इस दौरान पाकिस्तानी सेना ने पूर्णम कुमार शाह को गिरफ्तार कर लिया. तब से लेकर अब तक कई बार बातचीत के बावजूद पाकिस्तान ने बीएसएफ जवान को रिहा नहीं किया है. दोनों देशों के बीच युद्ध विराम के बाद पाकिस्तानी सेना ने 14 मई को पूर्णमम कुमार शाह को रिहा कर दिया.

इसी प्रकार भारत द्वारा गिरफ्तार किये गये पाकिस्तानी रेंजर को भी उसी दिन रिहा कर दिया गया. दो दिन बाद पाकिस्तान का असली चेहरा सामने आ गया, जब एक बीएसएफ जवान की पत्नी ने स्पष्ट रूप से बताया कि किस तरह उसके पति ने पाकिस्तान में नरक जैसा अनुभव किया.

पत्नी को बताया कैसे बीते पाकिस्तान में नर्क भरे दिन

सैनिक ने अपनी पत्नी रजनी के समक्ष अपना दर्द व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्णम कुमार शाह से हर रात पूछताछ की जाती थी, उसे सोने नहीं दिया जाता था और उसके साथ सैनिक की बजाय जासूस जैसा व्यवहार किया जाता था. हर रात वे अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ जवानों और अधिकारियों की तैनाती के बारे में सवाल पूछते थे, साथ ही कई गोपनीय जानकारियां भी लेते थे. शाह ने अपनी पत्नी से कहा कि यद्यपि उन्होंने शारीरिक रूप से उनका शोषण नहीं किया, लेकिन वे मानसिक रूप से पूरी तरह टूट चुके हैं. इसके अलावा, उन्हें 21 दिनों की अवधि के भीतर तीन अलग-अलग स्थानों पर स्थानांतरित किया गया. शाह ने अपने नारकीय अनुभव का खुलासा करते हुए कहा कि उनकी आंखों पर पट्टी बांध दी गई और उन्हें हवाई अड्डे पर ले जाया गया.

न सोने देते थे, न ब्रश करने

पूर्णम कुमार शाह उसे नियमित रूप से भोजन देते रहे हैं. हालांकि, उन्हें अपने दांत ब्रश करने की भी अनुमति नहीं थी और न सोने की. बीएसएफ जवान की पत्नी रजनी ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जब उन्होंने मुझसे फोन पर बात की तो वह बहुत थके हुए और मानसिक रूप से थके हुए लग रहे थे. मेरे पति 17 वर्षों से देश की सेवा कर रहे हैं. हमें उन पर गर्व है. रजनी ने कहा कि वह ड्यूटी पर लौट आएंगे. रजनी कह रही हैं कि अगर सैनिक जल्द ही सिरसा नहीं लौटे तो वह पठानकोट जाकर अपने पति का ख्याल रखेंगी.

21 दिन बाद भारत वापसी
पाकिस्तान के नर्क में 21 दिन बिताने के बाद बीएसएफ का एक जवान अटारी-वाघा सीमा के रास्ते भारत लौट आया है . अपने देश लौटने पर उनकी मेडिकल जांच की गई और सेना पाकिस्तान में उनके अनुभवों के बारे में विवरण एकत्र कर रही है. कुल मिलाकर पाकिस्तान ने पूर्णमम कुमार शाह को प्रताड़ित करके एक बार फिर खुद को दोषी साबित कर दिया है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement