Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
LIC की इस स्कीम से हर महीने कर सकते हैं 7000 रूपया की कमाई, यहां देखें सभी डिटेल
Yashasvi Jaiswal Century: ओवल में यशस्वी जायसवाल ने लगाया शतक, इन रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम
August Grah Gochar 2025: अगस्त आते ही चमक जाएगी इन 4 राशियों के लोगों की किस्मत, कदम चूमेगी सफलता
भारत
बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसी को लेकर पटना में बीते गुरुवार महागठबंधन की एक बैठक बुलाई गई. हालांकि, इस बैठक के बाद भी अहम मुद्दों पर स्थिति साफ नहीं हो पाई है.
Bihar Mahagathbandhan meeting: बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसी को लेकर पटना में बीते गुरुवार महागठबंधन की एक बैठक बुलाई गई. इस बैठक में सीटों के बंटवारे, सीएम फेस और एक साझा समन्वय समिति बनाने पर बात की गई. इन तीन कामों में से सिर्फ एक कोऑर्डिनेशन कमिटी बनाने पर सहमति बन पाई, जिसका नेतृत्व तेजस्वी यादव करेंगे. हालांकि, सीट बंटवारा और सीएम फेस को लेकर स्थिति अभी भी साफ नहीं हुई है.
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम पद को लेकर पेंच फंसा हुआ है. बिहार की प्रमुख पार्टी आरजेडी तेजस्वी यादव को अपना दावेदार बनाना चाहती है और कांग्रेस चाहती है कि सीएम पद पर बाद में फैसला लेंगे. इसके अलावा मुकेश साहनी भी डिप्टी सीएम की मांग कर रहे हैं. मतलब कांग्रेस और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) दोनों ही डिप्टी सीएम पद पर दावा ठोंक रहे हैं. वहीं, सीटों की बात की जाए तो महागठबंधन में अलग ही पेंच फंसा दिख रहा है. कांग्रेस पिछली चाहती है कि पिछली बार की तरह 70 सीटे मिलें, जबकि आरजेडी 50 सीट ही देना चाहती है. वहीं, मुकेश साहनी 60 और CPIML 30 सीटों की मांग कर रही है.
कांग्रेस एक कदम आगे चलकर दो कदम पीछे खींचने वाला काम कर रही है. पहले संकेत दिया कि अकेले चुनाव लड़ेंगे. फिर हल्ला हुआ तो गठबंधन में लड़ने का ऐलान किया. अब सीएम फेस पर भी उलझा रही है. रुझानों को देखें तो यह तय है कि सीएम फेस तेजस्वी ही होगा, हीलाहवाली कर कांग्रेस अपनी बारगेनिंग कैपेसिटी को बढ़ा रही है. कांग्रेस की असली इच्छा बिहार में दोबारा अपने दम पर खड़ा होने की है. राजद के साथ रहकर ये संभव नहीं है, लेकिन साथ छोड़ने की हिम्मत भी नहीं कर पा रही है. कन्हैया को आगे कर केवल एक शिगूफा छोड़ा है, क्योंकि लालू उसको तेजस्वी का प्रतिद्वंद्वी मानते हैं.
माना जा रहा है कि RJD महागठबंधन का सबसे बड़ा दल है. ऐसे में तेजस्वी यादव सबसे बड़े नेता हुए. महागठबंधन का चेहरा भी तेजस्वी को ही बताया जा रहा है. बाकी सीटों के बंटवारे के बाद स्थिति साफ होगी. वहीं, जेडीयू का दावा है कि नेता चुने जाने के लिए RJD बेताब है, जबकी कांग्रेस उनको भाव नहीं दे रही है, जिसपर आरजेडी ने पलटवार किया और कहा कि हमारे यहां ऑल इज वेल है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.