दुनिया के इन 5 देशों के पास है सबसे ज्यादा UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स! जानें कहां है भारत
कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
Sugar Remedy: इस पेड़ की पत्तियों में है ब्लड शुगर कंट्रोल करने की ताकत, जानें इस्तेमाल का तरीका
IND vs ENG: अगर ड्रॉ हुई भारत-इंग्लैंड सीरीज, तो कहां रखी जाएगी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी?
मुंबई से अहमदाबाद सिर्फ 127 मिनट में! भारत की पहली बुलेट ट्रेन को लेकर अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान
भारत
Akash Anand: आकाश आनंद ने बुआ मायावती से अपील करते हुए कहा कि वह मेरी सभी गलतियों को माफ कर दें और पुन: पार्टी में कार्य करने का मौका दें.
बहुजन समाज पार्टी (BSP) से निष्कासित आकाश आनंद ने अपनी बुआ और पार्टी सुप्रिमो मायावती से माफी मांगी है. आकाश ने सोशल मीडिया मीडिया प्लेटफोर्म एक्स पर एक के बाद एक कई इमोशनल पोस्ट किए. उन्होंने कहा कि मैं आपको (मायावती) को अपना एकमात्र राजनीतिक गुरु मानता हूं. मुझे मालूम में मुझसे गलतियां हुई हैं, लेकिन आगे से मैं पार्टी के हर दिशा-निर्देश का पालन करूंगा. मुझे एक बार पार्टी में पार्टी में आने का पुन: मौका दें.
आकाश ने अगले पोस्ट में कहा, 'वह भविष्य में अपने किसी भी राजनीतिक फैसले के लिए किसी नातेदार और सलाहकार से कोई राय नहीं लेंगे. बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की 4 बार मुख्यमंत्री रही एवं लोकसभा व राज्यसभा की भी सदस्य रहीं आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी को मैं अपना दिल से एकमात्र राजनीतिक गुरू व आदर्श मानता हूं. आज मैं यह प्रण लेता हूं कि बीएसपी के हित के लिए मैं अपने रिश्ते-नातों को व खासकर अपने ससुराल वालों को कतई भी बाधा नहीं बनने दूंगा.'
उन्होंने आगे कहा, 'यही नहीं बल्कि कुछ दिनों पहले किए गए अपने ट्वीट के लिए भी माफी मांगता हूं, जिसकी वजह से आदरणीय बहन जी मायावती ने मुझे पार्टी से निकाल दिया था. मैं यह भी सुनिश्चित करूंगा कि अपने किसी भी राजनीतिक फैसले के लिए किसी भी नाते-रिश्तेदार और सलाहकार की सलाह मशविरा नहीं लूंगा. मैं सिर्फ आदरणीया बहन जी के दिए गए दिशा-निर्देशों का ही पालन करूंगा और पार्टी में अपने से बड़ों की व पुराने लोगों की भी पूरी इज्जत करूंगा.'
'एक बार फिर से मुझे पार्टी में मौक दें'
आकाश ने बुआ मायावती से अपील करते हुए कहा कि वह मेरी सभी गलतियों को माफ कर दें और पुन: पार्टी में कार्य करने का मौका दें. इसके लिए मैं सदैव उनका आभारी रहूंगा. साथ ही आगे ऐसी कोई भी गलती नहीं करूंगा, जिससे पार्टी व आदरणीय बहन जी के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान को ठेस पहुंचे.'
बता दें कि बसपा सुप्रीम मायावती ने पिछले महीने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. साथ ही उनके ससुर अशोक सिद्धार्थ को भी पार्टी से निकाल दिया था. मायावती ने कहा कि आकाश अपने ससुर और पत्नी के इशारों पर पार्टी को बर्बाद करना चाहता है. मायावती ने ऐलान किया था कि उनके जीते जी अब कोई भी उनका उत्तराधिकारी नहीं होगा.
(With PTI inputs)
यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 8 की मौत... जारी है बचाव कार्य
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.