नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
LIC की इस स्कीम से हर महीने कर सकते हैं 7000 रूपया की कमाई, यहां देखें सभी डिटेल
Yashasvi Jaiswal Century: ओवल में यशस्वी जायसवाल ने लगाया शतक, इन रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम
August Grah Gochar 2025: अगस्त आते ही चमक जाएगी इन 4 राशियों के लोगों की किस्मत, कदम चूमेगी सफलता
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा जल्द देने वाले हैं 'गुड न्यूज', कपिल के शो में कर दिया खुलासा!
Lionel Messi करेंगे 14 साल बाद भारत का दौरा, विराट-रोहित साथ खेलेंगे मैच; इतनी होगी टिकट की कीमत
सेहत
MP के सिहोर निवासी एक 42 वर्षीय शख्स की जबड़े के कैंसर की जटिल सर्जरी हुई. शख्स को 10 साल तक गुटखा खाने की लत थी, जिसकी वजह से मरीज का मुंह पूरी तरह बंद हो गया था और कैंसर जबड़े की हड्डी तक फैल चुका था.
Madhya Pradesh के सिहोर निवासी एक 42 वर्षीय शख्स की जबड़े के कैंसर की जटिल सर्जरी हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शख्स को 10 साल तक गुटखा खाने की लत थी, जिसकी वजह से मरीज का मुंह पूरी तरह बंद हो गया था और कैंसर (Cancer) जबड़े की हड्डी तक फैल चुका था.
हालांकि डॉक्टरों ने छाती की मांसपेशियों से एक नया जबड़ा बनाकर कमाल कर दिया, इससे शख्स को एक नया जीवन मिला है. डॉक्टरों ने बताया कि मरीज की हालत अब स्थिर है और वह जल्द ही सामान्य रूप से मुंह खोल पाएगा और भोजन कर सकेगा..
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मरीज को 10 साल से गुटखा खाने की लत थी, करीब डेढ़ साल पहले मुंह खोलने में तकलीफ और गर्दन में गांठों की शिकायत हुई थी. हालांकि, तब कैंसर की पहचान नहीं हो सकी. अब हालत बहुत ज्यादा गंभीर होने पर मरीज भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (BMHRC) पहुंचा,
जहां डॉक्टरों की टीम ने एंडोस्कोपिक बायोप्सी और पेट स्कैन के जरिए कैंसर की पुष्टि की. जांच में पाया गया कि कैंसर मरीज के जबड़े की हड्डी में गहराई तक फैल चुका था और हार्ट सिर्फ 40% कार्य कर रहा था, जिससे सर्जरी का जोखिम काफी ज्यादा बढ़ गया.
डॉ. गौतम के नेतृत्व में एक्सपर्ट्स की टीम ने मरीज के कैंसरग्रस्त जबड़े को हटाकर छाती की मांसपेशियों (Pectoralis Major Myocutaneous Flap) से एक नया जबड़ा बनाया. बताया जा रहा है कि सर्जरी के बाद मरीज को आईसीयू में हार्ट अटैक आया, लेकिन तुरंत इस हालत पर काबू पा लिया गया. अब मरीज की हालत स्थिर है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मरीज का यह ऑपरेशन केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत निशुल्क किया गया. मरीज को इस योजना के तहत उन्नत इलाज मिला है और उसकी जिंदगी बची.
बता दें कि भारत में, मुंह के कैंसर के प्रमुख कारणों में से एक है तंबाकू का सेवन करना, इसमें गुटखा, जर्दा, खैनी, सिगरेट, बीड़ी और हुक्का आदि शामिल हैं. इसलिए आपको तुरंत अपनी इस लत पर काबू पा लेना चाहिए. इसके अलावा बहुत ज्यादा शराब के सेवन से मुंह के कैंसर की संभावना बढ़ जाती है. इसलिए इनसे पूरी तरह बचना बहुत ही जरूरी है.
(Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.