नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
LIC की इस स्कीम से हर महीने कर सकते हैं 7000 रूपया की कमाई, यहां देखें सभी डिटेल
Yashasvi Jaiswal Century: ओवल में यशस्वी जायसवाल ने लगाया शतक, इन रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम
August Grah Gochar 2025: अगस्त आते ही चमक जाएगी इन 4 राशियों के लोगों की किस्मत, कदम चूमेगी सफलता
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा जल्द देने वाले हैं 'गुड न्यूज', कपिल के शो में कर दिया खुलासा!
Lionel Messi करेंगे 14 साल बाद भारत का दौरा, विराट-रोहित साथ खेलेंगे मैच; इतनी होगी टिकट की कीमत
सेहत
Abhay Sharma | Jul 27, 2025, 04:52 PM IST
1.समय पर इलाज है जरूरी
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक डेंगू न केवल तेज बुखार का कारण बनता है, बल्कि गंभीर मामलों में यह किडनी, लिवर, लंग्स और हार्ट जैसे शरीर के महत्वपूर्ण अंगों को भी बुरी तरह प्रभावित करता है. ऐसी स्थिति में समय पर इलाज न मिलने पर डेंगू जानलेवा भी साबित हो सकता है.
2.लक्षणों पर दें ध्यान
एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर डेंगू के लक्षणों और बचाव के तरीकों को ठीक से समझ लिया जाए तो खुद को और अपने परिवार को इससे बचाया जा सकता है. तो आइए जानते हैं डेंगू होने पर शरीर में क्या लक्षण नजर आते हैं और इससे बचाव के उपाय क्या हैं...
3.डेंगू के लक्षण
डेंगू के लक्षण आमतौर पर संक्रमण के 4 से 10 दिन बाद दिखाई देते हैं और ये लक्षण व्यक्ति की इम्यूनिटी और संक्रमण की गंभीरता पर निर्भर करते हैं. इस स्थिति में अचानक तेज बुखार, सिरदर्द, आंखों में दर्द, मांसपेशियों, जोड़ों और हड्डियों में दर्द, स्किन पर लाल रैसेज, चकत्ते जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं.
4.ये दिख सकते हैं लक्षण
इसके अलावा कमजोरी, थकान, मतली, उल्टी, भूख कम लगना या गला सूखना, प्लेटलेट्स का तेजी से गिरना और सांस लेने में परेशानी होने जैसे लक्षण भी नजरअंदाज न करें. इस स्थिति में तुरंत डॉक्टर को दिखाना जरूरी है.
5.डेंगू से कैसे बचा जा सकता है?
डेंगू से बचने के लिए मच्छरों को पनपने से रोकना और उनसे बचाव करना सबसे ज्यादा जरूरी है. साथ ही घर और आसपास पानी जमा न होने दें और कूलर और गमलों की नियमित सफाई करें. इसके अलावा दिन के समय फुल स्लीव्स के कपड़े पहनें और मच्छरदानी या रिपेलेंट का इस्तेमाल करें.
6.क्या है इसका इलाज?
डेंगू वायरस का कोई खास एंटीवायरल इलाज नहीं है, इसका उपचार लक्षणों को कंट्रोल करने और रिकवरी में मदद करने पर केंद्रित होता है. ऐसी स्थिति में समय पर देखभाल से ज्यादातर मरीज पूरी तरह ठीक हो जाते हैं.
7.डेंगू होने पर क्या करें?
डेंगू होने पर मरीज को नारियल पानी, ORS, जूस, सूप और पर्याप्त पानी जैसी लिक्विड चीजें लेने और पूरी तरह आराम करने की सलाह दी जाती है. साथ ही प्लेटलेट्स की निगरानी के लिए CBC टेस्ट जरूरी कराया जाता है. गंभीर स्थिति में मरीज को अस्पताल में भर्ती कराना जरूरी होता है.