नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
LIC की इस स्कीम से हर महीने कर सकते हैं 7000 रूपया की कमाई, यहां देखें सभी डिटेल
Yashasvi Jaiswal Century: ओवल में यशस्वी जायसवाल ने लगाया शतक, इन रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम
August Grah Gochar 2025: अगस्त आते ही चमक जाएगी इन 4 राशियों के लोगों की किस्मत, कदम चूमेगी सफलता
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा जल्द देने वाले हैं 'गुड न्यूज', कपिल के शो में कर दिया खुलासा!
Lionel Messi करेंगे 14 साल बाद भारत का दौरा, विराट-रोहित साथ खेलेंगे मैच; इतनी होगी टिकट की कीमत
सेहत
Abhay Sharma | May 04, 2025, 07:42 PM IST
1.हल्दी
पुरानी बीमारियों से बचाए रखने के साथ, यह पीला मसाला शरीर में फैट सेल्स को भी बर्न करता है. ऐसे में वजन कम करने के लिए आप हल्दी डाइट में शामिल कर सकते हैं.
2.टमाटर का रस
एक स्टडी के मुताबिक 20 दिनों तक 11 औंस टमाटर के रस का सेवन करने से अधिक वजन वाली महिलाओं में सूजन की समस्या कम हो सकती है. इतना ही नहीं यह 'एडिपोनेक्टिन' नामक प्रोटीन के लेवल को भी बढ़ाता है जो बॉडी फैट को तोड़ने में मददगार है.
3.इमली
इसके अलावा इमली शरीर में सेरोटोनिन लेवल को कंट्रोल करके भूख और शरीर की चर्बी दोनों को कम कर सकती है, ऐसे में आप इसका सेवन कर अपना वजन कम कर सकते हैं.
4.केल
एक्सपर्ट्स के मुताबिक 2 कप केल में 10 ग्राम फाइबर होता है, जो लिवर को डिटॉक्सिफाई करने और शरीर में वसा कोशिकाओं के जन्म को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त है.
5.ये चीजें भी हैं शामिल
इसके अलावा चिया सीड्स और एवोकैडो को भी फैट बर्नर के रूप में जाना जाता है, सीमित मात्रा में इनके सेवन से बढ़ते वजन पर काबू पाया जा सकता है.