बॉलीवुड
ज्योति वर्मा | Jun 07, 2025, 10:18 AM IST
1.Amitabh Bachchan talk About His Lifestyle
दरअसल, इंडिया टुडे के साथ साल 1980 में एक इंटरव्यू के दौरान बिग बी ने अपनी पुरानी आदतों के बारे में खुलासा किया था,जिसमें उन्होंने ज्यादा स्मोकिंग, रोजाना शराब का सेवन और नॉनवेज खाने की बात की थी.
2.अमिताभ बच्चन नेटवर्थ
बिग बी की नेटवर्थ को लेकर बात करें तो वह आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. दरअसल, कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी अनुमानित संपत्ति 1,600 करोड़ है. जो उन्हें भारत के सबसे धनी एक्टर्स में से एक बनाती है.
3.अमिताभ बच्चन को मांगनी पड़ी थी माफी
इस विवाद के बाद अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन के कमेंट के लिए अपने ब्लॉग और यहां तक कि पब्लिक मंच पर भी माफी मांगी. लेकिन इसके बाद भी राजनेता नाराज थे और वे चाहते थे कि जया बच्चन माफी मांगे.
Mr @SrBachchan apologised and regretted hurting Marathi emotions due 2 Jaya Ji’s comment on Marathi lang
— Winner 🏆 💥 (@newterminator1) July 2, 2025
If such a big superstar understands that something might hv not gone well
If can respect Marathi what’s stopping you ? #marathilanguage issue ?
Love n respect is the key pic.twitter.com/pRiFEDgh98
4.अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. हालांकि बॉलीवुड इंडस्ट्री में उनका सुपरस्टार बनने का सफर आसान नहीं था. उन्होंने इंडस्ट्री में लगातार 16 फ्लॉप फिल्में दी और यहां तक कि उन्हें इसके चलते एक मूवी से भी बाहर कर दिया गया था. हालांकि एक मूवी से उनकी पूरी किस्मत बदल गई.
5.जंजीर ने बदली अमिताभ की किस्मत
सलीम जावेद के लेखन और मेहरा के निर्देशन में बनी जंजीर एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई. इस फिल्म ने अमिताभ बच्चन के करियर को लंबी उड़ान दी. जंजीर सिर्फ अमिताभ के लिए एक शानदार करियर ही नहीं लेकर आई, बल्कि इसने बॉलीवुड को भी नया रूप दिया. वहीं, इस फिल्म से बिग बी की किस्मत बदल गई और इसके बाद उन्होंने तमाम सफल फिल्मों में काम किया. जिसमें से सरकार, सरकार राज, बंटी बबली, ब्लैक, पीकू, बागवान, खुदा गवाह जैसी फिल्में शामिल हैं.