दुनिया के इन 5 देशों के पास है सबसे ज्यादा UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स! जानें कहां है भारत
कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
Sugar Remedy: इस पेड़ की पत्तियों में है ब्लड शुगर कंट्रोल करने की ताकत, जानें इस्तेमाल का तरीका
IND vs ENG: अगर ड्रॉ हुई भारत-इंग्लैंड सीरीज, तो कहां रखी जाएगी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी?
मुंबई से अहमदाबाद सिर्फ 127 मिनट में! भारत की पहली बुलेट ट्रेन को लेकर अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान
बॉलीवुड
श्रेया त्यागी | Feb 08, 2023, 07:29 AM IST
1.Sidharth Malhotra-Kiara Advani Wedding
गौरतलब है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपने खास दिन के लिए जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस को चुना था. 4 फरवरी के दिन स्टार कपल जैसलमेर के लिए निकला और 5 तारीख से दोनों के प्री वेडिंग फंक्शन्स शुरू हए. पहले संगीत नाइट फिर मेंहदी और फिर हल्दी की रस्म के बाद आखिकार कपल ने सूर्यगढ़ पैलेस की बावड़ी में शाही अंदाज में सात फेरे लिए. इन सभी मौकों पर पैलेस को दुल्हन की तरह सजाया गया था.
2.Sidharth Malhotra-Kiara Advani Pre-Wedding Functions
संगीत नाइट के लिए सूर्यगढ़ पैलेस गुलाबी रंग में रंगा नजर आया. 5 फरवरी के दिन पूरे पैलेस को गुलाबी रंग की लाइटों से सजाया गया था. इसके बाद हल्दी की रस्म के दिन इसे पीले और सफेद रंग के कपड़ो और फूलों से सजाया गया. हल्दी की रस्म से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था जिसके बाद सख्ती बरतते हुए शादी के मौजूद हर स्टाफ और मेहमानों के फोन को पूरी तरह कवर कर दिया गया.
3.Sidharth Malhotra-Kiara Advani Photos
वहीं, अब बात करें खर्चे की करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ और कियारा ने अपनी शादी में अब तक 6 करोड़ रुपए खर्च कर दिए हैं.
4.Sidharth Malhotra-Kiara Advani Wedding Budget
इकॉनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान में जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस को अक्टूबर से मार्च तक टूरिस्ट सीजन के लिए बुक करने पर एक दिन में 2 करोड़ रुपये का खर्चा आता है. वहीं, कपल के शादी के फंक्शन 3 दिनों तक चले. उसी अंदाजे से तीन दिन का खर्च 6 करोड़ रुपए हो जाता है.
5.Sidharth Malhotra-Kiara Advani Net Worth
बात अगर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की इनकम की करें तो दोनों ही बॉलीवुड के ए-लिस्टर स्टार्स हैं और उनकी फीस भी करोड़ों में है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ अपनी एक फिल्म के लिए 8 करोड़ फीस चार्ज करते हैं और कियारा की एक फिल्म की फीस 5 करोड़ तक है. इसके साथ ही सिद्धार्थ मल्होत्रा की नेटवर्थ करीब 80 करोड़ रुपये है और कियारा की नेटवर्थ करीब 25 करोड़ बताई जा रही है.