दुनिया के इन 5 देशों के पास है सबसे ज्यादा UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स! जानें कहां है भारत
कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
Sugar Remedy: इस पेड़ की पत्तियों में है ब्लड शुगर कंट्रोल करने की ताकत, जानें इस्तेमाल का तरीका
IND vs ENG: अगर ड्रॉ हुई भारत-इंग्लैंड सीरीज, तो कहां रखी जाएगी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी?
मुंबई से अहमदाबाद सिर्फ 127 मिनट में! भारत की पहली बुलेट ट्रेन को लेकर अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान
बॉलीवुड
ज्योति वर्मा | May 09, 2025, 08:33 AM IST
1.Raveena Tandon, Madhuri Dixit
दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक के बीच पाकिस्तानी और बॉलीवुड से जुड़ा एक ऐसा किस्सा है, जो आपको हैरान कर देगा. दरअसल, यह किस्सा साल 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल वॉर का है. पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों के शवों के बदले बॉलीवुड एक्ट्रेस की डिमांड की थी. जिसके बाद भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया था. पाकिस्तान ने जिन एक्ट्रेस की डिमांड की थी वह कोई और नहीं बल्कि माधुरी दीक्षित और रवीना टंडन थी.
2.Captain Vikram Batra Gives Answer To Pakistani Army On Madhuri Dixit
इस घटना के बारे में शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा ने भी वॉर के दौरान एक इंटरव्यू में जिक्र किया था. इस दौरान जब पाकिस्तानी सैनिकों के साथ भारतीय सैनिक जंग लड़ रहे थे और जंग के दौरान कई भारतीय सैनिकों के शव पाकिस्तान की ओर पड़े थे, जिन्हें भारतीय सैनिक भारी गोलीबारी के कारण वहां से ला नहीं पा रहे थे. इस जवाबी कार्रवाई में भारत भी फायरिंग कर रहे थे. तभी सामने से एक पाकिस्तानी सैनिक की आवाज आई, हमें माधुरी दीक्षित दे दो, हम चले जाएंगे. उस समय बटालियन के कैप्टन विक्रम बत्रा ने अपनी एके 47 से फायरिंग की और पाकिस्तानी सेना को करारा जवाब दिया और कहा, '' माधुरी की तरफ से प्यार के साथ''. यह घटना उस दौरान खूब चर्चा में रही.
3.Indian Army Send A Missile To Pakistani PM Nawaz Sharif From Raveena Tandon
इसके साथ ही रवीना टंडन को लेकर कारगिल के दौरान का एक किस्सा भी है. इस युद्ध में कई भारतीय सैनिक शहीद हुए थे. इसलिए भारतीय सैनिकों द्वारा उनके शवों की मांग की गई थी. इस दौरान पाकिस्तानी सैनिकों ने रवीना टंडन की मांग की थी. वहीं, पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ भी एक्ट्रेस को काफी पसंद करते थे. जब भारतीय सैनिकों को इस बात का पता चला तो उन्होंने इसका फायदा उठाया और रवीना की तरफ से संदेश के साथ मिसाइल भेजी, जिसकी तस्वीरें आज भी सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं.