Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
LIC की इस स्कीम से हर महीने कर सकते हैं 7000 रूपया की कमाई, यहां देखें सभी डिटेल
Yashasvi Jaiswal Century: ओवल में यशस्वी जायसवाल ने लगाया शतक, इन रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम
August Grah Gochar 2025: अगस्त आते ही चमक जाएगी इन 4 राशियों के लोगों की किस्मत, कदम चूमेगी सफलता
बॉलीवुड
ज्योति वर्मा | Jun 21, 2025, 08:53 AM IST
1.Amitabh Bachchan Rekha
दरअसल, यह साल 1980 के दशक की बात है. जब रेखा की अमिताभ बच्चन के साथ कथित नजदीकियों के बारे में अफवाहें जोरों से उड़ रही थीं. उस समय अमिताभ पहले से ही जया बच्चन के साथ शादीशुदा थे. रेखा की बायोग्राफी के मुताबिक उन्होंने एक बार अमिताभ से ईरानी मॉडल के प्रति उनके कथित अट्रैक्शन के बारे में पूछा था.
2.अमिताभ बच्चन और रेखा ने कई फिल्मों में किया साथ काम
रेखा और अमिताभ बच्चन दोनों ही बॉलीवुड के शानदार कलाकार हैं. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है और इनकी जोड़ी दर्शकों के बीच हिट रही है. हमेशा ही उन्होंने ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को लेकर तारीफें बटोरी है. हालांकि 1970 में दोनों के बीच कथित तौर पर रोमांस की अफवाहें चरम पर रही हैं. इन अफवाहों ने दोनों की पर्सनल लाइफ को भी काफी प्रभावित किया. हालांकि अमिताभ ने रेखा के साथ अपने रिश्ते पर हमेशा चुप्पी बनाए रखी. वहीं, रेखा ने अक्सर कई इंटरव्यू में इसके बारे में बात की. हालांकि आज हम दोनों के बीच ऑनस्क्रीन एक रोमांटिक सीन के बारे में बात करेंगे जिसके बाद जया बच्चन का रिएक्शन कैसा था, वो जानेंगे.
3.अमिताभ ने छोड़ा दिया था रेखा के साथ काम करना
रेखा ने यह भी बताया कि मुकद्दर का सिकंदर का ट्रायल शो खत्म होने के बाद उन्होंने अमिताभ बच्चन के बारे में अफवाहें सुनी कि वह अब उनके साथ काम नहीं करना चाहते. उन्होंने कहा, '' एक हफ्ते बाद, इंडस्ट्री में हर कोई मुझसे कह रहा था कि उन्होंने अपने निर्माताओं को यह साफ कर दिया है कि वह मेरे साथ काम नहीं करने वाले हैं.
4.Amitabh bachchan, Rekha, Jaya Bachchan None Admitted About Rumors
इन दोनों घटनाओं की पुष्टि रेखा, अमिताभ या फिर जया में से किसी ने नहीं की है. ये घटनाएं बॉलीवुड के पुराने दौर की खबरों और चर्चाओं का हिस्सा बनी हुई हैं. हालांकि इन घटनाओं की खूब चर्चा आज भी होती है, लेकिन किसी भी एक्टर की ओर से कोई ऑफिशियल बयान कभी नहीं आया है. बता दें कि इस तरह की खबरें अक्सर ही रेखा और अमिताभ के कथित रिश्ते को लेकर सामने आती रहती हैं.