नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
LIC की इस स्कीम से हर महीने कर सकते हैं 7000 रूपया की कमाई, यहां देखें सभी डिटेल
Yashasvi Jaiswal Century: ओवल में यशस्वी जायसवाल ने लगाया शतक, इन रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम
August Grah Gochar 2025: अगस्त आते ही चमक जाएगी इन 4 राशियों के लोगों की किस्मत, कदम चूमेगी सफलता
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा जल्द देने वाले हैं 'गुड न्यूज', कपिल के शो में कर दिया खुलासा!
Lionel Messi करेंगे 14 साल बाद भारत का दौरा, विराट-रोहित साथ खेलेंगे मैच; इतनी होगी टिकट की कीमत
बॉलीवुड
तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) और सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) की धड़क 2 (Dhadak 2) को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने आखिरकार फिल्म को 16 बड़े बदलावों के बाद U/A सर्टिफिकेट दे दिया है.
तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) और सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) साल 2018 की फिल्म धड़क के सीक्वल धड़क 2 (Dhadak 2) से एक साथ पर्दे पर नजर आने वाले हैं. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के तहत शाजिया इकबाल की निर्देशित इस फिल्म से पहली बार दोनों साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म की रिलीज का फैंस को भी बेसब्री से इंतजार है. इस बीच सेंसर बोर्ड को लेकर भी ताजा अपडेट सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने आखिरकार फिल्म को 16 बड़े बदलावों के बाद U/A सर्टिफिकेट दे दिया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक CBFC ने फिल्म में कई बदलाव करने को कहा है, जिसके बाद धड़क 2 में कई एडिट्स किए जाएंगे. किसी भी पब्लिक फिगर शख्स के संदर्भ से बचने के लिए राजनीतिक अर्थ वाले डायलॉग को फिर से तैयार किया गया है. यहां तक कि जाति संबंधी शब्दों को भी म्यूट कर दिया गया है या भावनाओं को ठेस पहुंचाने से बचने के लिए वैकल्पिक शब्दों से बदल दिया गया. धार्मिक डायलॉग को '' धर्म का काम है'' से बदलकर ''पुण्य का काम है'' कर दिया है. तुलसीदास के एक गीत में दोहे को शांत प्रतिरोध के बारे में एक छंद से बदल दिया गया है. '3000 साल का पिछला बकाया सिर्फ 70 साल में पूरा नहीं होगा' इस लाइन की जगह '' सदियों पुराने भेदभाव का बकाया सिर्फ 70 साल में पूरा नहीं होगा'' कर दिया है.
यह भी पढ़ें- क्या सच में Aashiqui 3 से हो गई है Tripti Dimri की छुट्टी? उड़ रही रूमर्स पर Anurag Basu ने बताया सच
कई अन्य एडिट्स किए गए हैं, जिनमें एक सस्पेंस सीन में कुत्ते का नीला रंग हटाना शामिल है. अपमान वाले सीन से 16 सेकंड काट दिए गए हैं. एक महिला के खिलाफ हिंसक सीन को बदलकर ब्लैक स्क्रीन चलाई जाएगी. साथ ही फिल्म की शुरुआत में दिए गए डिस्क्लेमर को 1 मिनट 51 सेकंड तक बढ़ा दिया है, जिसे अब जोर से पढ़ा जा सकता है.
यह भी पढ़ें- लो हो गया कन्फर्म, Prabhas की Spirit में हुई एनिमल की 'भाभी 2' की एंट्री, मेकर्स ने खुद किया ऐलान
धड़क 2 की घोषणा पिछले साल की गई थी और इसके मोशन पोस्टर को फैंस ने खूब पसंद किया था. करण ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मोशन पोस्टर शेयर किया था, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी नजर आ रहे हैं. पोस्टर में सिद्धांत और तृप्ति एक दूसरे गले लगाते हुए दिख रहे हैं. जिसमें सिद्धांत अपने किरदार नीलेश बन कहते हैं '' जो सपना तुम देख रही हो विधि, उसमें मेरे लिए कोई जगह नहीं है''. इसके बाद तृप्ति कहती है, जो कि फिल्म में विधि के रोल में नजर आने वाली हैं. '' तो फिर ये भी बता दो नीलेश, कि इन फीलिंग्स का क्या करूं.
धड़क 2 को पहले 22 नवंबर 2024 को रिलीज किया जाना था. हालांकि इसकी रिलीज डेट पोस्टपोन हो गई और कई बार देरी के कारण अभी तक इसकी ऑफिशियल रिलीज डेट अनाउंस नहीं की गई है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.