Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
LIC की इस स्कीम से हर महीने कर सकते हैं 7000 रूपया की कमाई, यहां देखें सभी डिटेल
Yashasvi Jaiswal Century: ओवल में यशस्वी जायसवाल ने लगाया शतक, इन रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम
August Grah Gochar 2025: अगस्त आते ही चमक जाएगी इन 4 राशियों के लोगों की किस्मत, कदम चूमेगी सफलता
बॉलीवुड
साल 2023 में Pathaan और Jawan से 4 साल बाद जबरदस्त कमबैक करके Shah Rukh Khan ने साबित कर दिया है कि हारकर जीतने वाले को ही बाजीगर कहते हैं. क्या आप जानते हैं कि किंग खान ने काफी मुश्किल भरे दिन भी गुजारे हैं.
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) आज भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और अपनी संपत्ति और महंगी चीजों के लिए भी काफी फेमस हैं. उनकी नेटवर्थ की चर्चा आए दिन होती रहती है. वो आज दुनिया के चौथे सबसे अमीर एक्टर हैं. हालांकि हमेशा से उनके दिन ऐसे नहीं थे. एक्टर ने कभी काफी स्ट्रगल (Shah Rukh Khan struggling days) किया और मुश्किल भरे दिन गुजारे हैं. जी हां, एक वक्त ऐसा था जब शाहरुख के पास पैसों की तंगी थी. उस समय उन्हें कुछ भी खरीदने के लिए बहुत सोचना पड़ता था.
मनीषा कोइराला ने हाल ही एक इंटरव्यू में शाहरुख खान और अपने शुरुआती दिनों के बारे में बात की. मनीषा ने बताया कि जब शाहरुख स्टार नहीं बने थे और माउंट मैरी अपार्टमेंट में रहते थे, तो उनके घर का कैसा माहौल था. पिंकविला से बातचीत में मनीषा ने कहा कि जब वो और शाहरुख फिल्मों में नए थे तो उन्होंने काफी महनत की. एक्ट्रेस ने कहा 'उनके फ्लैट के फर्श पर चटाई बिछी रहती थी. हम सभी उस पर बैठते थे और गपशप करते थे.'
सूट खरीदने के लिए भी सोचना पड़ता था
किंग खान से जुड़ा एक और किस्सा है जो अक्सर चर्चा में आ जाता है. एक समय था जब अपने स्ट्रगल के दिनों में एक्टर के पास सूट खरीदने के पैसे नहीं थे, तब उन्होंने दुकानदार से कहा था 'इसे संभालकर रखना, एक साल बाद मैं खरीदने आऊंगा.' एक वीडियो वायरल होता रहता है जिसमें शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा पास में बैठे हुए हैं. तभी होस्ट मनीष पॉल शाहरुख से बात कर रहे हैं और शाहरुख को उन्हीं की जर्नी सुना रहे हैं.
ये भी पढ़ें: जानें कौन है शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड
इसमें मनीष ने कहा 'वो अपने संघर्ष के दिनों में खार में रहता था. खार में उसने एक दुकान देखी. वहां पर एक सूट टंगा था, जो उसे बहुत अच्छा लगा. उसने दुकान वाले से जाकर कहा कि ये सूट संभाल कर रखना 1 साल बाद मेरी फिल्म आएगी, फिर मैं ये सूट खरीदूंगा. सर मेरा विश्वास कीजिए वो लड़का इतना कॉन्फिडेंट था, उसने एक साल में फिल्म की. 1992 में उसकी फिल्म रिलीज हुई जिसका नाम था-दीवाना. उसने उस फिल्म से न सिर्फ हिंदुस्तान को बल्कि पूरी दुनिया को दीवाना कर दिया. जिस लड़के की मैं बात कर रहा हूं, हम उसे प्यार से कहते हैं हमारा, अपना शाहरुख खान.'
ये भी पढ़ें: 'Shah Rukh Khan को सब हकला बोलते थे', इस सिंगर ने किया ऐसा शॉकिंग दावा
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.