Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
LIC की इस स्कीम से हर महीने कर सकते हैं 7000 रूपया की कमाई, यहां देखें सभी डिटेल
Yashasvi Jaiswal Century: ओवल में यशस्वी जायसवाल ने लगाया शतक, इन रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम
August Grah Gochar 2025: अगस्त आते ही चमक जाएगी इन 4 राशियों के लोगों की किस्मत, कदम चूमेगी सफलता
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा जल्द देने वाले हैं 'गुड न्यूज', कपिल के शो में कर दिया खुलासा!
बॉलीवुड
संदीप वांगा रेड्डी (Sandeep Vanga Reddy) ने दीपिका पादुकोण का बिना नाम लिए फिल्म स्पिरिट की कहानी और यंग एक्टर को नीचा दिखाने को लेकर पोस्ट शेयर किया है और नाराजगी जाहिर की है.
संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga ) रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर फिल्म एनिमल (Animal) के बाद एक दूसरी फिल्म स्पिरिट (Spirit) लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में साउथ एक्टर प्रभास (Prabhas) दिखाई देंगे. इस फिल्म में प्रभास के साथ तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) दिखाई देंगी. हालांकि फिल्म में पहले दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) नजर आने वाली थीं, लेकिन शनिवार को मेकर्स ने कंफर्म किया कि इस मूवी में अब दीपिका के स्थान पर तृप्ति डिमरी लीड रोल में होंगी. वहीं, इस बीच रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका पादुकोण ने स्पिरिट की इंटरनल डिटेल्स मीडिया में लीक की है, जिसको लेकर अब डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी काफी नाराज दिखे हैं. इसके बाद डायरेक्टर ने सार्वजनिक रूप से एक्ट्रेस की आलोचना की है और सवाल किए है कि क्या फेमिनिज्म का उनका विचार वाकई में यही है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए एनिमल डायरेक्टर ने दीपिका का बिना नाम लिए हुए लिखा, '' जब मैं किसी एक्टर को कहानी सुनाता हूं, तो मैं उस पर 100 प्रतिशत भरोसा रखता हूं. हमारे बीच एक अनकहे एनडीए(नॉन डिस्क्लोजर एग्रीमेंट) है. लेकिन ऐसा करके आपने उस व्यक्ति को डिस्क्लोज कर दिया है, जो आप हैं.
यह भी पढ़ें- Tripti Dimri-Siddhant Chaturvedi की Dhadak 2 को CBFC से मिला U/A सर्टिफिकेट, लेकिन किए गए 16 बदलाव
फिल्म निर्माता ने यह भी कहा, '' एक यंग एक्टर को नीचा दिखाना और मेरी कहानी को बाहर करना? क्या यही आपका फेमिनिज्म है? एक फिल्म निर्माता के रूप में, मैंने अपने क्राफ्ट के पीछे सालों की कड़ी मेहनत की है और मेरे लिए फिल्म निर्माण ही सब कुछ है. तुम्हें समझ नहीं आया. आपको यह नहीं समझ पाओगे. आपको यह कभी नहीं समझ आएगा.इस बीच उन्होंने एक्टर को एक सुझाव भी दिया और कहा, '' ऐसा करो, अगली बार पूरी कहानी बोलना, क्योंकि मुझे जरा भी फर्क नहीं पड़ता. मुझे यह कहावत बहुत पसंद है, खुंदक में बिल्ली खंबा नोचे !
बता दें कि डायरेक्टर का यह बयान उन खबरों के बाद आया है, जिनमें दावा किया गया था कि एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने उनकी फिल्म स्पिरिट से बोल्ड सीन्स के कारण किनारा कर दिया है, जिसमें प्रभास के अपोजिट नजर आने वाली थीं. हालांकि दीपिका ने इस प्रोजेक्ट का हिस्सा होने के बारे में कोई भी ऑफिशियल बयान नहीं किया था.
यह भी पढ़ें- लो हो गया कन्फर्म, Prabhas की Spirit में हुई एनिमल की 'भाभी 2' की एंट्री, मेकर्स ने खुद किया ऐलान
बता दें कि कुछ दिन पहले ही वांगा ने ऑफिशियल तौर पर घोषणा की थी कि तृप्ति डिमरी इस फिल्म में लीड रोल करेंगी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और लिखा, '' मेरी फिल्म की लीग हीरोइन अब ऑफिशियल हो गई है और उन्होंने स्पिरिट पोस्टर पोस्ट किया, जिसमें तृप्ति का नाम नौ अलग भाषाओं में लिखा हुआ था. तृप्ति ने भी इसपर रिएक्ट किया और लिखा, '' अभी भी डूब रही हूं. इस सफर पर भरोसा किए जाने के लिए बहुत आभारी हूं. थैंक्यू संदीप. आपने विजन का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.