Bihar SSC CGL Vacancy 2025: BSSC ने 1481 पदों पर निकाली वैकेंसी, 18 अगस्त से भरें फॉर्म
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, लंबे समय से अस्पताल में थे भर्ती
FASTag Annual Pass: 15 अगस्त से शुरू होगी एनुअल पास की सुविधा, जानें लेने का तरीका और कितनी होगी बचत
कैमिकल हेयर कलर को छोड़िए, इस एक पौधे के तने और पत्ते से सफेद बाल हमेशा के लिए होंगे काले
इन राशियों के लोग खेल में रखते हैं खास रुचि, खूब पाते हैं नाम और शौहरत
बॉलीवुड
आमिर खान (Aamir Khan) से पहले फिल्म सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) पर कोई और एक्टर करने वाला था. ऐसा खुद उस एक्टर ने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग पर दावा किया है.
आमिर खान (Aamir Khan) स्टारर फिल्म सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज पर हो गई है. वहीं, गुरुवार को इस फिल्म का स्पेशल प्रीमियर था और इस मौके पर सलमान खान और शाहरुख खान भी पहुंचे थे. तीनों स्टार्स सालों बाद एक साथ नजर आए हैं. इस बड़े इवेंट पर इन तीनों सुपरस्टार्स के अलावा, इमरान खान, दर्शील सफारी, विधु विनोद चोपड़ा, जूही चावला, मोना सिंह और आमिर खान के कई दोस्त भी अंधेरी मल्टीप्लेक्स में आयोजित इस स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान नजर आएं. हालांकि इस बीच प्रीमियर नाइट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान आमिर के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.
आमिर खान के साथ फोटो खिंचवाते समय सलमान खान ने पूछा, ''क्या उन्होंने(आमिर) कहानी बताई है पिक्चर के बारे में? इसपर पैपराजी ने इनकार किया तो सलमान ने कहा, '' इसने मुझे बुलाया था, एक सब्जेक्ट देखने के लिए, मैं चला गया. मुझे बहुत अच्छी लगी पिक्चर. मैंने हां भी कह दी थी. आमिर घबराकर हंसे और उन्होंने सलमान खान का कंधा कसकर पकड़ लिया और उन्हें रुकने के लिए कहा, लेकिन दबंग खान बोलते रहे. फिर सलमान ने कहा, '' फिर मेरे को फोन आता है, मुझे बोलता है कि मैं पिक्चर कर रहा हूं. सलमान के दावों को खारिज करते हुए आमिर तुरंत हंस पड़े. हालांकि इसके बाद फिर सलमान ने कहा, '' मैंने इतनी तारीफ की पिक्चर के बारे में, कि आमिर मैं फाड़ दूंगा इस पिक्चर में, यह बेहतरीन है.
#SalmanKhan said he was going to do this film but #AamirKhan did #SZP pic.twitter.com/WTFPb8S2zg
— $@M (@SAMTHEBESTEST_) June 19, 2025
सलमान ने आगे कहा, '' उस वक्त ये काम नहीं कर रहा था. थोड़ा सा लो था उस वक्त. स्क्रिप्टिंग में, पेपर वर्क का, काम चल रहा था उस वक्त. तो मैंने कहा कि मुझे बहुत अच्छी लगी पिक्चर, मुझे करना है ये पक्का. लेकिन तब उसने मुझे बोला कि मैं कर चुका हूं पिक्चर ये. ये रोल मुझे सूट करेगा. इसके बाद आमिर ने अपना बचाव किया और कहा, '' ऐसा हो सकता है कि ये हां बोले और मैं बीच में आउ. इसके बाद आमिर ने सलमान को गले लगाया और बताया कि दबंग खान मजाक कर रहे थे.
यह भी पढ़ें- ‘मेरी बहन-बेटी ने हिंदू से शादी की’ लव जिहाद पर Aamir Khan ने किया रिएक्ट, PK को धर्म के खिलाफ कहे जाने पर बोले एक्टर
बता दें कि फिल्म 10 ऑटिज्म से पीड़ित बच्चों के बारे में है. फिल्म में आमिर खान बास्केटबॉल कोच के रोल में नजर आए हैं. फिल्म में जेनेलिया डिसूजा भी नजर आई हैं. इस मूवी को दर्शकों का अभी तक अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं, देखना होगा कि यह अपने ओपनिंग डे पर कैसा कलेक्शन करेगी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.