Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
LIC की इस स्कीम से हर महीने कर सकते हैं 7000 रूपया की कमाई, यहां देखें सभी डिटेल
Yashasvi Jaiswal Century: ओवल में यशस्वी जायसवाल ने लगाया शतक, इन रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम
August Grah Gochar 2025: अगस्त आते ही चमक जाएगी इन 4 राशियों के लोगों की किस्मत, कदम चूमेगी सफलता
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा जल्द देने वाले हैं 'गुड न्यूज', कपिल के शो में कर दिया खुलासा!
बॉलीवुड
राजकुमार राव (Rajkumar Rao) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर आने वाली 8 फिल्मों की रिलीज डेट अनाउंस की है.
2024 की हिट फिल्मों की लिस्ट में शुमार राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की स्त्री 2 (Stree 20 है. स्त्री 2 दर्शकों को काफी पसंद आई थी. इसके अलावा हिट फिल्मों में की लिस्ट में मुंज्या (Munjya) भी है. वहीं, अब मैडॉक फिल्म्स ने अपने बैनर तले तैयार होने वाली 8 फिल्मों की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. मैडॉक फिल्म्स ने 2028 तक की फिल्मों की लिस्ट शेयर की है. जिसमें से थामा (Thama), शक्ति शालिनी (Shakti Shalini) , भेड़िया 2 (Bhediya), चामुंडा (Chamunda) , स्त्री 2 (Stree 3) , महा मुंज्या (Maha Munjya) , पहला महायुद्ध (Pehla Mahayudh) , दूसरा महायुद्ध (Doosra Mahayudh) शामिल है. तो चलिए जानते हैं इन फिल्मों की रिलीज डेट के बारे में.
राजकुमार राव ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. यह पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने 8 फिल्मों की जानकारी दी है. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- हमारे यूनिवर्स में आपका स्वागत है.
यह भी पढ़ें- Rajkumar Rao ने मां के अंतिम संस्कार के बाद जारी रखी थी न्यूटन की शूटिंग, सेट पर पहुंच हुआ था बुरा हाल
थामा
सबसे पहले हम बात करेंगे फिल्म थामा की. थामा फिल्म में रश्मिका मंदाना, आयुष्मान खुराना नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 2025 में दिवाली के मौके पर रिलीज होगी.
शक्ति शालिनी
लिस्ट में दूसरा नाम फिल्म शक्ति शालिनी का है. यह फिल्म 31 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी.
भेड़िया 2
तीसरे नंबर पर वरुण धवन स्टारर फिल्म भेड़िया 2 है. फिल्म का दूसरा पार्ट 14 अगस्त 2026 को रिलीज होगा.
चामुंडा
चौथी फिल्म चामुंडा है. मैडॉक फिल्म्स ने अपने फ्रेंचाइजी यूनिवर्स में फिल्म चामुंडा को ऐड किया है. यह फिल्म 4 दिसंबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
स्त्री 3
मैडॉक की हॉरर यूनिवर्स की हिट फिल्मों में स्त्री 3 का नाम भी शामिल है. स्त्री 2 की जबरदस्त सफलता के बाद इसका तीसरा पार्ट 13 अगस्त 2027 को रिलीज होगा.
यह भी पढ़ें- Stree 2 ही नहीं, Rajkumar Rao की ये 11 फिल्में है धमाकेदार
महा मुंज्या
मुंज्या साल 2024 की हिट फिल्मों में से एक रही है. इसकी सफलता के बाद इसका दूसरा पार्ट भी सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है. फिल्म महा मुंज्या 24 दिसंबर 2027 को रिलीज होगी.
पहला महायुद्ध और दूसरा महायुद्ध
पहला महायुद्ध और दूसरा महायुद्ध मैडॉक फिल्म्स की लिस्ट में शामिल हुई है. इस हॉरर यूनिवर्स में पहला महायुद्ध 11 अगस्त 2028 को रिलीज होगा और दूसरा महायुद्ध 18 अक्टूबर 2018 को सिनेमाघरों में दस्तक देगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.